राजस्थान चुनाव: यूपी सीएम योगी ने कहा, कांग्रेस के डीएनए में ही विकास नहीं

    0
    1057
    aditya nath yogi

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों पार्टी प्रचार के लिए राजस्थान में तूफानी सभाएं कर रहे हैं। दरअसल, योगी 7 दिसंबर को होने जा रहे राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल है। यूपी सीएम योगी ने सोमवार को पांच चुनावी सभाओं को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के डीएनए में ही विकास नहीं है। Yogi Adityanath

    उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने गरीब से लेकर हर तबके के लोगों के लिए विकास की योजनाएं बनाई और यही रामराज्य है। राम राज्य का दूसरा नाम बीजेपी का राज है। योगी ने सोमवार को प्रदेश में 5 सभाओं को संबोधित किया। वे आज मंगलवार को 6 आमसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें, राजस्थान में प्रत्याशियों द्वारा यूपी सीएम योगी की रैलियां आयोजित कराने की बड़ी मांग आई थी। Yogi Adityanath

    राजस्थान में अपना सीएम चेहरा भी घोषित नहीं कर पाई कांग्रेस

    उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अभी तक राजस्थान में अपना सीएम चेहरा भी घोषित नहीं कर पाई है। योगी ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में चौथी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में इस बार भी बीजेपी की सरकार बनेगी। Yogi Adityanath

    Read More: Election Commission to keep close eye on candidate’s expenses in Rajasthan

    नागौर के मकराना और परबतसर समेत शेखवाटी के फतेहपुर व रतनगढ़ में आयोजित सभाओं में लोगों में योगी का खासा क्रेज नजर देखने को मिला। सीएम योगी ने सभी सभाओं में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नक्सलवाद को बढ़ावा दे रही है और नक्सलियों को क्रांतिकारी बता रही है। योगी ने देशहित में बीजेपी को वोट देने की अपील की।

    योगी ने जैसलमेर के पोकरण में किया रात्रि विश्राम

    सोमवार को सबसे अंत में सीएम योगी जैसलमेर पहुंचे। उन्होंने वहां जिले की पोकरण विधानसभा  सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के लिए एक आमसभा को संबोधित किया। योगी ने रात्रि विश्राम भी पोकरण में ही किया। उल्लेखनीय है कि पोकरण में नाथ संप्रदाय के महंत प्रतापपुरी बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। योगी खुद भी नाथ संप्रदाय से ही आते हैं।

    प्रतापपुरी के सामने मुस्लिम धर्मगुरु के बेटे सालेह मोहम्मद कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। यूपी सीएम योगी की अधिकतर सभाएं मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्रों में और नाथ संप्रदाय के प्रभाव वाले इलाकों में हो रही हैं। अलवर में वे मंगलवार को तीन चुनाव रैलियां करने वाले हैं। दो दिवसीय दौरे पर वे कुल 11 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here