मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का तिजारा दौरा, भिवाड़ी क्षेत्र में हो रहे हैं 250 करोड़ के विकास कार्य

0
1490
who will win alwar election
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का तिजारा दौरा, भिवाड़ी क्षेत्र में हो रहे हैं 250 करोड़ के विकास कार्य

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आमजन की समस्याओं से खुद जाकर रूबरू हो रही है। सीएम राजे न केवल आम लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर रही है बल्कि उनका अतिशीघ्र निराकरण भी कर रही है। यह सब किसी राज्य में पहली बार हो रहा है जब खुद सीएम आम जन के बीच जाकर समस्याओं की लगातार सुनवाई कर रही है। मुख्यमंत्री राजे पिछले कुछ समय से राजस्थान के ​कई जिलों का दौरा कर विधानसभा क्षेत्रों में सुनवाई कर रही है। मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आमलोगों से सीधा संवाद कर समस्याएं जान रही है साथ ही उनका निस्तारण भी करवा रही है। हाल ही में वे अलवर जिले के दौरे पर है, जहां जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा आमजन से संवाद कर रही है। इस कड़ी में वे बुधवार और गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र तिजारा पहुंची। सीएम राजे ने यहां सर्वसमाज के लोगों के सा​थ जनसंवाद किया। who will win alwar election

अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता

सीएम राजे ने तिजारा क्षेत्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल होना चाहिए, जिससे प्रदेश का औद्योगिक विकास तो होगा ही साथ ही स्थानीय युवाओं को भी अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अलवर जिले के भिवाड़ी, तिजारा सहित प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें। इसके लिए स्थानीय लोग कौशल विकास से जुडे़ं और राज्य में औद्योगिक विकास के प्रति सकारात्मक माहौल तैयार करने में राज्य सरकार का सहयोग करें। राजे ने आगे कहा कि वर्तमान राजस्थान सरकार की प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ना है।

सीवेज प्रबंधन के लिए कार्ययोजना who will win alwar election

तिजारा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने छोटे शहरों और उनके आस-पास के क्षेत्रों में सीवेज और प्रदूषित पानी की समस्या से आमजन को हो रही परेशानी पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि नई टैक्नोलॉजी के जरिए इसका निराकरण संभव है। सीएम राजे ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लांट स्थापित करने की संभावना पर विचार-विमर्श के लिए स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों को विभिन्न निकायों की बैठक बुलाने के निर्देश दिए।

who will win alwar election

भिवाड़ी क्षेत्र में हो रहे रहे हैं 250 करोड़ विकास कार्य

मुख्यमंत्री राजे इस कहा कि एनसीआर क्षेत्र से जुड़ने के बाद तिजारा और भिवाड़ी क्षेत्र में विकास के जमकर काम हुए हैं। अकेले भिवाड़ी नगर परिषद में 250 करोड़ रूपए की लागत से अधिक के विकास कार्य हो रहें हैं। राजे ने आगे कहा कि एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की मंजूरी मिल गई है, अब एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में सड़कों के विकास के लिए 963 करोड़ रूपए की लागत के काम जल्द ही शुरू होंगे। इसका फायदा तिजारा, भिवाड़ी सहित पूरे अलवर जिले को होगा।

तिजारा क्षेत्र में जल्द होंगे 45 करोड़ रुपए के विकास कार्य

तिजारा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने करीब 45 करोड़ रुपए की लागत के सड़क निर्माण एवं कई अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। जिसमें नगरपालिका तिजारा की ओर से प्रस्तावित सीसी सड़कों के दो कार्यों तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा प्रस्तावित ग्रामीण गौरव पथ के फेज-तीन एवं फेज-चार, आरआईडीएफ एवं ग्रामीण सड़कों का सुदृढ़ीकरण शामिल है। who will win alwar election

राजे जनसंवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन तिजारा के जैन मंदिर पहुंची। उन्होंने वहां पूजा-अर्चना भी की। मुख्यमंत्री का आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। तिजारा में सीएम राजे ने दूसरे दिन आज सुबह लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं के शीघ्र निपटारा करने के ​निर्देश दिए। इसके बाद वे केंद्र मंत्री ​नितिन गडकरी से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना हो गई।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here