राजस्थान में बारिश-कड़ाके की ठंड, इन जिलों में बरसात व ओलोवृष्टि का अलर्ट

    0
    479

    जयपुर। राजस्थान में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ से बारिश हुई और कड़ाके की ठंड का लोगों को एहसास हुआ। उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, जोधपुर, गंगानगर में कई जगह अच्छी बारिश हुई। जयपुर में भी तड़के बूंदाबांदी हुई। बरसात का असर तापमान व सर्दी पर भी पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार सीकर, चूरू व झंझुनूं सहित प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बरसात के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है।

    बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
    मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर 5 व 7 जनवरी को प्रदेश में सबसे ज्यादा रहेगा। इस दौरान पांच जनवरी को पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, टोंक में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि की संभावना है, वहीं अलवर व दौसा जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ बरसात हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, जोधपुर व नागौर जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व बिजली कड़कने के साथ ओलावृष्टि तथा बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, पाली व गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ छीेंटे पड़ सकते हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here