कई जिलों में सावन की झड़ी, भारी बारिश के कारण 10 ट्रेनों का रूट बदला

    0
    342

    जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश में पिछले दो दिनों से सावन की झड़ी सी लगी हुई है। जयपुर में रात से बारिश का दौर जारी है। राजधानी में सवेरे 5:30 बजे तक 3 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को बारां और झालावाड़ जिले और आसपास के इलाकों में अत्यंत भारी बरसात का रेड अलर्ट विभाग ने जारी किया है।

    इन जिलों में तेज बारिश
    मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग से मिले डेटा के मुताबिक अलवर के लक्ष्मणगढ़ में 87, बहरोड़ 77, बारां के उम्मेदसागर 95, भरतपुर के नगर में 94, कुम्हेर 77, चूरू के सुजानगढ़ 101, दौसा के महुवा 73, जयपुर के चाकसू 168, मौजमाबाद 162, छापरवाड़ा 152, सांभर 142, दूदू 135, फुलेरा 122, आमेर 67, मासलपुर 108, कोटा के खातौली 151, नागौर के डीडवाना 158, कुचामन 94, नावां 90, लाडनू 65, देवपुरा 100, सीकर के फतेहपुर शेखावाटी 81 मिली मीटर (MM) बारिश दर्ज हुई है।

    तेज बारिश के कारण ट्रेन का रूट बदला
    राजस्थान में इस सीजन की एक दिन में दर्ज बारिश में सबसे ज्यादा मानी जा रही है। भारी बारिश के कारण यहां कई बरसाती नदियों उफान मारकर बहने लगीं, जिससे कई छोटे-छोटे गांवों का संपर्क शहर और मुख्य मार्गों से कट गया। ज्यादा बारिश के कारण इस कारण रेलवे को 10 ट्रेनों को वाया अजमेर, चूरू होकर निकालना पड़ा।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here