Weather Update: राजस्थान के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

0
788

जयपुर। प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ है। लिहाजा इसके साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्के से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना बनीं हुई है। आपको बता दें कि जहां प्रदेश में अगस्त में अच्छी बारिश देखी गई है। वहीं सितंबर माह की शुरुआत भी बारिश की लिहाज से काफी अच्छी हुई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इससे पहले गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है।

12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, राजसमंद, सीकर, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर और नागौर जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, जयपुर संभाग के अलवर, दौसा व झुंझुनू और बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ तथा श्रीगंगानगर जिले में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं।

कई नदी नाले उफान पर
प्रदेश में गुरुवार को कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। इनमें सबसे ज्यादा 85 मिलीमीटर बारिश कोटा में दर्ज की गई है। वहीं, उदयपुर में 45 एमएम और भीलवाड़ा में 35 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। Heavy Rain Warning: Rajasthan Rain Forecast 27 July - राजस्थान के 28 जिलों  में भारी बारिश की चेतावनी, 3 जिलों में अतिवृष्टि का अलर्ट जारी | Patrika  Newsइसी तरह अजमेर और जयपुर में 22-22 एमएम, जोधपुर और चूरू में 14-14 एमएम बारिश हई। चित्तौड़गढ़ में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई है। करौली जिले में भी सुबह और शाम को दो दौर में अच्छी बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण प्रदेश में कई नदी नाले उफान पर हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here