गहलोत-पायलट विवाद में कूदे कुलपति: वीसी ओम थानवी ने सचिन पर साधा निशाना

    0
    291

    जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की खबरे आए दिन देखने को मिल रही है। दोनों के बीच चल रहे विवाद और खेमेबंदी में अब हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी भी कूद गए हैं। ओम थानवी ने सचिन पायलट की कोटखावदा महांपचायत को लेकर उनपर निशाना साधा है। उन्होंने पायलट की कोटखावदा किसान महापंचायत को बेसब्र महत्त्वाकांक्षा का प्रदर्शन करार दिया है। कोटखावदा की किसान महापंचायत में आई भीड़ की राहुल गांधी की सभाओं से तुलना की जा रही थी।

    कुलपति ने सचिन पायलट पर साधा निशाना
    ओम थानवी ने ट्वीट कर लिखा, किसानों की आड़ में उसी बेचैन और बेसब्र महत्त्वाकांक्षा का प्रदर्शन। पार्टी की सभा से पलायन। ऐसे मुद्दों पर विशाल सभाएं पार्टी ही आयोजित किया करती है, अलग-अलग नेता नहीं। ⁦राहुल गांधी ने इस विखंडित किसान समर्थन के लिए तो नहीं कहा होगा। ओम थानवी के पास अभी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के कुलपति के अलावा एमडीएस यूनिवर्सिटी का भी चार्ज है। इस मामले को लेकर सियासी हलकों में खूब चर्चाएं हो रही हैं। थानवी को सीएम अशोक गहलोत के करीबी माना जाता है, लेकिन आम तौर पर अकादमिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों में उच्च पदों पर बैठे लोग खुलकर ​राजनीतिक बयान देने से बचते आए हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here