वसुंधरा राजे बोलीं- भगवान का दिया सब कुछ है, राजनीति में पद आते-जाते हैं

    0
    522

    जयपुर। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भरतपुर में जनसंपर्क कार्यक्रम रहा। पूर्व सीएम का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। वसुंधरा राजे के कार्यक्रम के दौरान उनके समर्थकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। रूपबास से ही राजे का जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसी दौरान शहर में जगह जगह होर्डिंग बोर्ड और फोटो लगाया गया है। सारस चौराहे पर बीजेपी के पूर्व विधायक विजय बंसल के नेतृत्व में वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत किया गया।

    जनता का मेरे के लिए अमूल्य है : राजे
    वसुंधरा राजे ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से जनता का प्यार मुझे भरतपुर में मिलता है। वह मेरे लिए अमूल्य है। भगवान का दिया हुआ सब कुछ है लेकिन जनता का यह आशीर्वाद मुझे हमेशा से फलीभूत रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति एक ऐसी चीज है जहां पद आते हैं और जाते हैं लेकिन जनता का जो मुझे प्यार मिलता है, वह अमूल्य है।

    डॉ दिगंबर सिंह और आशा सिंह की प्रतिमा पर अर्पित किए पुष्प
    स्वागत कार्यक्रमों के बाद राजे ने बीजेपी जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह के घर पहुंचकर दिवंगत डॉ दिगंबर सिंह और उनकी पत्नी आशा सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राजे कोरोना काल में निधन हुए बीजेपी नेताओं के घर पहुंची और परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here