कांग्रेस की साजिश का पर्दाफाश, माफी मांगें राहुल: मुख्यमंत्री राजे

0
1176
Congress Conspiracy

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि सीबीआई के विशेष जज बीएच लोया के मामले में कांग्रेस ने पर्दे के पीछे से पीआईएल दाखिल की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। Congress Conspiracy

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने विशेष सीबीआईजज बीएच लोया की मौत के मामले में एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। गुरूवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि एसआईटी जांच की याचिका में कोई दम नहीं है। बांबे हाईकोर्ट व न्यायिक अफसरों की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए यह याचिका दायर की गई है। दस्तावेजों से साबित होता है कि उनका निधन स्वाभाविक था। Congress Conspiracy

Read More: राजस्थान के 14 आरएएस अफसरों का आईएएस में हो गया प्रमोशन- केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण…

मुख्यमंत्री राजे ने गुरुवार को टिप्पणी करते हुए कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के यशस्वी, ईमानदार और लोकप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपमानित करने और उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने की जो साजिश की थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से उसका पर्दाफाश हो गया है। राजनीतिक लाभ के लिए किसी भी हद तक गिर जाना, झूठे आरोप लगाना और प्रतिष्ठित लोगों की छवि खराब करना कांग्रेस की पुरानी परम्परा रही है।’ Congress Conspiracy

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह पीआईएल कांग्रेस स्पॉन्सर्ड थी, लेकिन सांच को कभी आंच नहीं आती। न्यायपालिका ने यह बात एक बार फिर साबित कर दी है। Congress Conspiracy

इससे पहले लोया मामले में जीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा, न्यायिक अधिकारियों पर भरोसा न करने का कारण नहीं है। बता दें कि 16 मार्च को कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।

दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, फैसले से साफ है कि केस अमित शाह के खिलाफ सियासी लड़ाई के रूप में लड़ा गया। राहुल गांधी से आग्रह है वें कोर्ट के जरिए सियासत न करें। Congress Conspiracy

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here