वसुंधरा राजे ने मनाया बच्चों के साथ बाल दिवस, ट्विटर पर शेयर किए कुछ ऐसे फोटोज

    0
    1200
    vasundhara raje kids

    राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस बार बाल दिवस खास तरह से सेलिब्रेट किया। सीएम राजे बाल दिवस के अवसर पर अलवर जिले के छोटे से गांव केसरोली में बच्चों के बीच रही और गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में करीब 1 घंटे तक बच्चों बीच रहकर खास तरह से बाल दिवस मनाया। मुख्यमंत्री ने इस बीच नन्हे-मुन्ने बच्चों को दुलारा और बड़े प्यार से उनके नाम भी पूछे। उन्होंने इन बच्चों से उनकी हॉबीज के बारे में भी पूछा। vasundhara raje kids

    मुख्यमंत्री को बच्चों ने मुस्कराते हुए दिए सवालों के जबाव vasundhara raje kids

    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जब बच्चों से सवाल किए तो उन्होंने चेहरे पर मनमोहक मुस्कान के साथ तुतलाती हुई जुबां से उत्तर दिए। सीएम राजे ने भी बच्चों से उन्हीं की भाषा में संवाद किया। हालांकि, मुख्यमंत्री के सवाल पूछने के दौरान कुछ बच्चे शर्माते हुए नज़र आए और वे जबाव नहीं दे सके। vasundhara raje kids

    vasundhara raje kids

    Read more: पूर्वी राजस्थान के लिए चंबल के पानी की मांग, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मिलेंगी नितिन गडकरी से

    राजे ने बच्चों को चॉकलेट और कॉमिक्स बुक दी उपहार में

    सीएम राजे ने अलवर जिले के केसरोली गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ बाल दिवस मनाते हुए उन्हें चॉकलेट गिफ्ट स्वरूप दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उन्हें शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पर आधारित कॉमिक्स बुक ‘स्वच्छ भारत- एक स्वच्छता क्रांति’ भी बांटी। सीएम राजे ने बच्चों के साथ बिताए यादगार पलों को कैमरे में कैदकर अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया। vasundhara raje kids

    vasundhara raje kids

    आंगनबाड़ी केंद्र में मुख्यमंत्री ने ली जानकारी

    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केसरोली के आंगनबाड़ी केंद्र में दिए जाने वाले पोषाहार, शाला पूर्व शिक्षा, खिलौनों आदि के बारे में जानकारी ली। गौरतलब है कि नंदघर योजना के तहत केसरोली के इस आंगनबाड़ी केंद्र को सीएसआर के अन्तर्गत नीमराणा ग्रुप ऑफ होटल्स ने गोद लिया हुआ है। सीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में शाला पूर्व शिक्षण तथा अन्य सुविधाओं में हाल के वर्षों में काफी ज्यादा सुधार हुआ है। vasundhara raje kids

    राजगढ़ में जनसंवाद के लिए गई थी सीएम राजे

    मुख्यमंत्री मंगलवार को अलवर जिले के राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम के लिए गई ​थी। इस बीच उन्होंने समय निकालकर बच्चों के साथ बाल दिवस सेलिब्रेट किया। राजे ने अपने राजगढ़ दौरे के ​दौरान सर्वसमाज के सा​थ बैठक की। उन्होंने आमलोगों की समस्याएं सुनकर उनका तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। राजे ने राजगढ़ में 435 करोड़ के विकास कार्य करवाए जाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। vasundhara raje kids

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here