मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ‘दिव्य’ चुनावी दौरे

0
1435
Vasundhara Raje Election Campaign

राजस्थान में 29 जनवरी को उपचुनाव होने जा रहे हैं। इन उपचुनाव में अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। ये उपचुनाव प्रदेश की कुल तीन सीटों पर होने हैं, जिसमें अलवर व अजमेर लोकसभा सीट और भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा सीट शामिल है। प्रदेश की दोनों ही प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के लिए राजस्थान उपचुनाव नाक का सवाल और सेमीफाइनल समझे जा रहे हैं। बीजेपी के पास जहां स्टार प्रचारकों की लंबी लिस्ट है वहीं कांग्रेस अपने स्थानीय नेताओं से ही काम चला रही है। दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पूरी जी—जान लगा दी है। भाजपा की स्टार प्रचारक लिस्ट में शामिल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी अपने ‘दिव्य’ चुनावी दौरे पर हैं। आइये जानते हैं राजे अब तक कहा—कहां चुनावी दौरे कर चुकी है.. Vasundhara Raje Election Campaign

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर के केकड़ी से शुरू किया चुनावी प्रचार

राजस्थान की मुख्यमंत्री और बीजेपी की स्टार प्रचारक वसुंधरा राजे ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार की शुरूआत हाल ही में अजमेर के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से की। सीएम राजे के यहां पहुंचने पर उनका जगह—जगह भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने केकड़ी में सर्वसमाज के लोगों के साथ जनसंवाद करते हुए अजमेर विकास को लेकर आगे भी निरंतर विकास कार्य करवाए जाने की बात कही। राजे ने यहां साधु—संतों से भी आर्शीवाद लिया। मुख्यमंत्री केकड़ी के बाद देवमाली गांव स्थित गुर्जर समाज के आराध्य देव धाम मंदिर पहुंची थीं। इसके बाद वे अजमेर के बिजयनगर पहुंची जहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा को अधिक से अधिक मतों से जिताने की बात कही। Vasundhara Raje Election Campaign

Read More: राजस्थान में 2300 कॉलेज व्याख्याताओं की होगी भर्ती

अजमेर के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राजे नसीराबाद पहुंची। यहां राजे ने पार्टी कार्यकर्ताओं, संगठन पदाधिकारी और आमजन के साथ रोड शो किया। इस दौरान मुख्यमंत्री राजे का किसी ने शॉल तो किसी ने चुनरी ओढ़ाकर, किसी ने तिलक लगाकर तो किसी ने नारियल भेंट कर उनका स्वागत किया। राजे ने लोगों को हाथ जोड़कर नमन किया। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी दिल से स्वीकार किया। देखते ही देखते सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा था। सीएम राजे नसीराबाद से पहले अजमेर के राजगढ़ स्थित मसानिया भैरव जी धाम पहुंची थी। राजे ने यहां भैरव जी भगवान की पूजा—अर्चना कर प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने यहां मंदिर के महंत चंपालाल महाराज से आर्शीवाद भी लिया था। राजे ने अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन की रात अजमेर में कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। Vasundhara Raje Election Campaign

बिजोलिया सभा में पूर्व जिला प्रमुख को बीजेपी में शामिल कर कांग्रेस को दिया बड़ा झटका Vasundhara Raje Election Campaign

मुख्यमंत्री राजे अपने पहले दिन के चुनावी दौरे के बीच अजमेर से शाम को भीलवाड़ा के बिजोलिया पहुंची थी। भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पूर्व जिला प्रमुख कमला धाकड़ ने मुख्यमंत्री राजे की रसदपुरा सभा में बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की। सीएम राजे की सभा में इस घोषणा के साथ ही कांग्रेस की पूर्व जिला प्रमुख के समर्थक भी बीजेपी प्रत्याशी शक्ति सिंह हाड़ा की जीत में जुट गए। इससे पहले ही कांग्रेस अपने बागियों की उम्मीदवारी से जूझ रही है। इस सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहले से ही मैदान में है। पूर्व जिला प्रमुख के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ गई है। मांडलगढ़ विधानसभा सीट से ​उपचुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले कालूलाल माली ने बीजेपी के उम्मीदवार शक्ति सिंह हाडा के समर्थन में रिटायर्ड हो गए हैं। सबसे खास बात यह है कि यह सब मुख्यमंत्री राजे के भीलवाड़ा दौरे के दौरान रसदपुरा की सभा में हुआ।

अलवर में किया सर्वसमाज के साथ जनसंवाद, ‘मां’ चुनाव में जीत की बात कही

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को अलवर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची। राजे ने यहां रविवार को अलवर ग्रामीण, रामगढ़ और राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की। यहां सभी ने सीएम राजे से भाजपा प्रत्याशी डॉ. जसवंत यादव को जीत दिलाने का वादा किया। मुख्यमंत्री ने रविवार को अलवर के एक निजी होटल में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, मातृशक्ति सबसे बड़ी शक्ति है और मातृशक्ति यानी मां के सहयोग से उपचुनाव वाले तीनों क्षेत्रों ‘मां’ में भाजपा को जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि ‘मां’ मतलब एम से मांडलगढ़, ए से अजमेर और ए से अलवर। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति जिसके पास हो, वह हर क्षेत्र में विजेता बनता है। अलवर दौरे के दूसरे दिन सोमवार को राजे ने तिजारा और नीमराणा में लोगों के साथ जनसंवाद किया। राजे ने यहां विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, पूर्व सरपंच, जिला परिषद् सदस्यों, अन्य जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुख्यमंत्री राजे का मंगलवार सुबह महुआ और इसके बाद मांडलगढ़ जाने का कार्यक्रम है। उम्मीद की जा रही है कि सीएम राजे के ये चुनावी दौरे बीजेपी के लिए ​’दिव्य’ साबित होंगे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here