हमने 5 साल में किसानों का कर्जा माफ किया, जो कांग्रेस 50 साल में नहीं कर सकी: मुख्यमंत्री

0
1915
farmer of Rajasthan

प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान गौरव यात्रा के तहत शुक्रवार जालोर को पहुंची। जालोर जिले में सुंधा माता की पहाड़ियों के नीचे आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि राजस्थान में 50 साल तक कांग्रेस का शासन रहा उसके बावजूद कांग्रेस ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए सिर्फ बढ़-चढ़कर बातें ही की, लेकिन असल में किया कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस को पता लगा कि हमारी सरकार किसानों का 50 हजार रुपए तक का लोन माफ करने जा रही है तो कांग्रेसियों ने कर्जे माफी को लेकर चुनाव से पहले आंदोलन किया। farmer of Rajasthan

मुख्यमंत्री राजे ने सवाल करते हुए कहा, ‘मैं पूछना चाहती हूं कि किसानों के इतने ही हितैषी हो तो 50 साल के कार्यकाल में आपने किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं किया? हमने सहकारी बैंक से जुड़े लघु एवं सीमान्त किसानों का न सिर्फ कर्जा माफ किया बल्कि उन्हें उतनी ही राशि का साथ के साथ ऋण भी दिलवाया। farmer of Rajasthan

उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना में खराबे का 3 हजार करोड़ का मुआवजा दिलवाया। हम सहकारी बैंकों के माध्यम से इस वर्ष के अंत तक किसानों को 80 हजार करोड़ रुपए तक का फसली ऋण देंगे। हमारी सरकार ने सहकारी बैंकों से फसली ऋण लेने वाले किसानों का दुर्घटना बीमा 50 हजार से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया है। farmer of Rajasthan

Read More: First Time in the Country: OBC data to be collected in Census 2021

मुख्यमंत्री महिला तो फिर क्यों न रखूं प्रदेश की सभी बहनों का ध्यान

सीएम राजे ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं प्रदेश की महिला मुख्यमंत्री हूं। एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते मैं मेरी माता-बहनों का विशेष ध्यान रखती हूं। प्रदेश की हर महिला को अपने घर का मुख्यमंत्री बनाने वाली भामाशाह योजना इसका जीता-जागता उदाहरण है। सुराज संकल्प यात्रा के दौरान जहां भी गई माता बहनों ने कहा हम कीचड़ में से निकल कर अंधेरे में शौच के लिए जाते हैं बहुत दिक्कत होती है। farmer of Rajasthan

मैंने मेरी बहनों की इस मुसीबत को समझा और गांव-गांव में गौरव पथ बनवाए हैं। शौचालय की वेदना को हमारे प्रधानमंत्री ने समझा और स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर में आवश्यक रूप से शौचालय का निर्माण करवाया है।

हमने अभियान चलाकर लोगों की पीड़ा दूर करने का प्रयास किया

सीएम राजे ने कहा कि विकास की गाड़ी इन साढे चार सालों में पटरी पर आई है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि विकास की तेज दौड़ती हुई इस गाड़ी को पटरी पर से नहीं उतारे, इसे और दौड़ने दें ताकि राजस्थान भी गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह विकास की दौड़ में सबसे आगे रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को शायद पता नहीं कि जब से वे राजनीति में आई हैं तब से लोगों के बीच रहकर वे उनकी तकलीफें दूर कर उनके आंसू पोछने का काम कर रही हैं।

हमारी सरकार बनते ही संभाग स्तर पर सरकार आपके द्वार, उसके बाद जिला स्तर पर आपका जिला-आपकी सरकार और फिर विधानसभा स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनकी पीड़ा दूर करने का पूरा प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जनता में झूठ और भ्रम फैलाकर पहले हुकुमत पाने में कामयाब हो जाती थी, लेकिन अब जनता कांग्रेस की झूठी राजनीति को समझ गई है। वो जान गई है कि इनके पास काम नहीं, सिर्फ झूठी बातें हैं।

सीएम राजे ने कहा कि वे सांसद थीं तब झालावाड़ में पद यात्रा, प्रदेश की राजनीति में आई तब 2003 में परिवर्तन यात्रा, 2013 में सुराज संकल्प यात्रा और वर्तमान में राजस्थान गौरव यात्रा के माध्यम से उन्होंने प्रदेश का चप्पा-चप्पा छाना है, लोगों की तकलीफें समझकर उन्हें दूर करने का भरसक प्रयास किया है। जनता और सरकार के साझा प्रयास से आज हमारा प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में खड़ा है। farmer of Rajasthan

कांग्रेस के मंत्रियों को नोटों का बंडल लेते हुए पूरे देश ने टीवी पर देखा

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश के तीन-तीन मंत्रियों को नोटों के बंडल लेते हुए पूरे देश ने टीवी पर देखा था। सीएम राजे ने सभा में मौजूद सामने बैठे लोगों से सवाल करते हुए कहा, ‘क्या वे ऐसे लोगों की सरकार बनाएंगे जिनका दीन-ईमान ही पैसा हो और जिनकी रग-रग में भ्रष्टाचार समाया हो? लोगों ने हाथ हिलाकर कहा ‘नहीं’। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने और स्कूलों को क्रमोन्नत करने में उनकी सरकार ने कभी भी कांग्रेस की तरह भेदभाव नहीं किया। हमने प्रदेश में एक झटके में ही 6500 से अधिक स्कूल क्रमोन्नत किए हैं। farmer of Rajasthan

कांग्रेस के नेताओं ने कंगाल बताकर प्रदेश को किया बदनाम

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि एक तो कांग्रेस की सरकार थी जिसके मुख्यमंत्री दिल्ली, मुम्बई और बड़े-बड़े महानगरों में जाकर कहते थे कि हमारे पास विकास के लिए पैसा नहीं है। हमारा प्रदेश कंगाल है। इसलिए हम राजस्थान का विकास नहीं करा सकते और दूसरी तरफ हमारी सरकार है जो कहती है विकास के लिए हमारे पास पैसों की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने कहा पैसों की कमी किसी के पास नहीं होती, कमी होती है सेवा भाव की और दृढ़ इच्छा शक्ति की। उस वक्त कांग्रेस सरकार के पास न दृढ इच्छा शक्ति थी और न ही सेवा भाव। हमारी सरकार में दृढ़ इच्छा शक्ति भी है और सेवा भाव भी। हमारी सरकार ने हर गांव, ढाणी और प्रत्येक व्यक्ति के​​ लिए काम किया है। यही वजह है कि आज राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है।

हम बढ़ा रहे लाभार्थी का मान, कांग्रेस कर रही उनका अपमान

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि हमारी सरकार मंच पर बुलाकर राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभान्वितों को सम्मान दे रही है। जबकि कांग्रेस लाभान्वितों के बारे में बयान देकर उनका अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करोड़ों की संख्या में ऐसे लाभार्थी हैं जिन्होंने करीब 165 सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया है।

भाजपा सरकार की प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, भामाशाह, भामाशाह स्वास्थ्य, पालनहार, ग्रामीण गौरव पथ जैसी कई योजनाओं ने प्रदेश के लोगों का जीवन बदला है।

दुष्कर्म के मामले में न मनमोहन सिंह बोले, न ही सोनिया गांधी

सीएम राजे ने कहा कि दिल्ली में देश की बेटी निर्भया के साथ जो हुआ था, वो सब जानते हैं। उस वक्त न देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कुछ बोले और न सोनिया गांधी। आज उनकी कांग्रेस कह रही है कि भाजपा के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 12 साल तक की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के अपराध की सजा फांसी कर दी है। जिससे हमारी बच्चियां सुरक्षित रह सके। राजे ने कहा कि ऐसा कांग्रेस भी कर सकती थी, लेकिन वह महिलाओं के प्रति गंभीर नहीं थी। कांग्रेस जनता के बीच सिर्फ दिखावटी हमदर्दी बनती है। farmer of Rajasthan

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here