वसुन्धरा सरकार के 4 साल: आज है बड़ा जश्न, क्या आप संतुष्ट हैं राजे के कार्यकाल से?

0
8939
rajasthan budget 18

माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के कार्यकाल को राजस्थान में 4 साल पूरे हो चुके हैं। सुराज के 4 साल पूरे होने की खुशी में प्रदेशभर में जश्न मनाया जा रहा है जिनका शुभारंभ 13 दिसम्बर से झुंझनू से शुरू हो चुका है। आज राजधानी ​जयपुर में बड़ा जश्न मनाया जा रहा है। Vasundhara Raje 4 Years

अपने कार्यकाल के इन 4 सालों में मुख्मंत्री ने प्रदेश को सफलता के कई आयाम दिए हैं जिनकी वजह से राजस्थान देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुआ है। देखा जाए तो इन 4 सालों में प्रदेश का हर एक वर्ग उनके कार्यकाल से संतुष्ठ है। फिर चाहे वह युवा हो, बेरोजगार हो या फिर गृहणी हो, सभी को उनकी हितकारी योजनाओं का लाभ मिला है।

क्या आप संतुष्ट हैं राजस्थान में भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल से?

View Results

 

हाल ही में झुंझनूं में मुख्यमंत्री ने सरकारी सेवाओं में नियुक्ति की अधिकतम आयु 35 से बढ़ाकर 40 वर्ष कर दी है जिससे 25 लाख युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों के द्वार एक बार फिर से खुल गए हैं। Vasundhara Raje 4 Years

vasundhara raje 4 years

इसके अलावा, आने वाले समय में 1.40 सरकार नौकरियों के पद देकर युवाओं के दिल में भी फिर से एक बार जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। दूसरी ओर, आम आदमी के लिए कई बड़ी योजनाओं और फैसलों की घोषणा ने उनकी लोकप्रिय मुख्यमंत्री की छवि को बरकरार रखा है। Vasundhara Raje 4 Years

Read more: केंद्र सरकार की मदद से अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कों का निर्माण हुआ: सीएम राजे

माननीय मुख्यमंत्री की प्रसिद्धि की झलक वर्ष 2013 में ही दिख गई थी जब वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने भाजपा को 200 में से 163 सीटों पर भारी मत से जीत दिलाई दी। सरकार ने आते ही जनता के भरोसे को कायम रखने के लिए कई सौगातें दी और पूरे प्रदेश का चहुंमुखी विकास का सपना पूरा किया। आपका जिला आपकी सरकार, न्याय आपके द्वार जैसे कई योजनाएं हैं जो राज्य में पहली बार शुरू की गई। Vasundhara Raje 4 Years

vasundhara raje 4 years

  • मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने निम्न योजनाओं पर काम कर जमकर तारीफे बटौरी हैं।
  • महिलाओं को सीएम राजे ने परिवार का मुखिया बनाया
  • भामाशाह योजना के जरिए योजनाओं का फायदा दिया
  • अन्नपूर्णा वैन शुरू कर 5 रूपए में नाश्ता और 8 रूपए में भरपेट खाना दिया
  • 7 फीसदी की दर से किसानों को फसली ऋण
  • मुख्यमंत्री आवासीय योजना के जरिए 4.60 लाख जनता को घर उपलब्ध कराने का प्रयास
  • जल स्वावलंबन अभियान, कई जिलों में पानी का जलस्तर आया ऊपर
  • ईस्टर्न राजस्थान कैनाल के सरकार ने भागीरथ प्रयास शुरू किए
  • भामाशाह स्वास्थ्य योजना से गरीबों को फायदा मिला
  • तीस हजार से तीन लाख तक का इलाज मुफ्त
  • दुर्घटना पीड़ित का 48 घंटों तक सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज, फ्री एंजियोग्राफी
  • प्रदेशभर में 50 हजार किमी लंबी सड़कों का निर्माण
  • कारगिल शहीदों को भूमि आवंटन

इनके अलावा, भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने के लिए सीएम राजे ने जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जिसमें कई भ्रष्ट आला अधिकारियों तक को जेल जाना पड़ा। सीएम राजे के इस कदम की चौतरफा सराहना हुई। सीएम राजे के संपर्क पोर्टल की शुरूआत के बाद 181 नंबर पर कॉल कर कोई भी अपनी शिकायत सीधे सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचा सकता है। Vasundhara Raje 4 Years

vasundhara raje 4 years

अब मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के कार्यकाल को एक साल शेष बचा है, विकास कार्यों और गति मिली है। उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में एक बार फिर राजस्थान की मरूभूमि में कमल खिलाने में सफल होगी। Vasundhara Raje 4 Years

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here