राजस्थान में नोटबंदी की सालगिरह पर वसुंधरा राजे गाएंगी वंदे मातरम् : 50 हजार छात्र होंगे साथ

0
1593
नोटबंदी की सालगिरह पर राजस्थान सरकार आरएसएस के सहयोगी संगठन हिंदू स्प्रीचुअल एंड सर्विसेज फाउंडेशन के साथ मिलकर विशाल वंदेमातरम गीत गायन का आयोजन कर रही है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खुद जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 8 नवंबर को पूरी सरकार के साथ वंदे मातरम गाएंगी.

भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ पिछले साल 8 नवम्बर को केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसले नोटबंदी की कल प्रथम सालगिरह है। इसे मनाने के लिए प्रदेश सरकार आरएसएस के सहयोगी संगठन हिंदू स्प्रीचुअल एंड सर्विसेज फाउंडेशन के साथ मिलकर विशाल वंदेमातरम् गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 50 हजार यूवा राष्ट्रगीत गाकर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाएंगे। वंदे मातरम गीत का गायन मशहूर संगीतकार कल्याण जी आनंद जी की धुनों पर किया जाएगा। vande mataram jaipur

vande mataram jaipur
नोटबंदी की सालगिरह पर वसुंधरा राजे गाएंगी वंदे मातरम, 50 हजार छात्र होंगे साथ

50 हजार युवा राष्ट्रगीत गाकर अनोखा रिकॉर्ड बनाएंगे

नोटबंदी के साहसिक फैसले को लेकर देश की जनता ने केन्द्र की भाजपा सरकार का भरपूर समर्थन किया। क्योंकि जनता जानती है कि इस फैसले से राष्ट्र के विकास में एक ऐतिहासिक वृद्धि आएगी। हां, ये बात अलग है कि, कुछ फायदे लोगों को बाद में दिखाई देंगे। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने से भले ही अर्थव्यवस्था में मामूली गिरावट दर्ज की गई हो लेकिन अर्थशास्त्रियों की मानें तो इससे भारत की अर्थव्‍यवस्‍था आने वाले बहुत ही कम समय में मजबूती से आगे बढ़ेगी। नोटबंदी के चलते कैशलेश ट्रांजैक्‍शन तेज गति से बढ़ा है जिससे ये कहना अनुचित नहीं होगा कि देश में स्पष्ट रूप से एक बड़ा बदलाव सामने आ रहा है। vande mataram jaipur

Read more: उदयपुर में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का उत्साह चरम पर, महिला किसानों ने भी निभाई भागीदारी 

विमुद्रीकरण के इस फैसले ने पिछली सरकार के कार्यकाल में बढ़ी महंगाई पर भी लगाम लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्योंकि काली कमाई को खपाने के लिए लोग बड़े स्तर पर फिजूलखर्ची करते थे जिसके कारण सामान की कीमतों में वृद्धि हो जाती थी। इस फैसले के बाद ना सिर्फ यह पैसा सिस्टम में वापस आया बल्कि सरकार ने संदिग्ध लेन-देन पर लगातार नजर बनाए रखी जिसका फायदा जनता को महंगाई दर घटने के रूप में मिला। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल नवंबर में महंगाई दर 3.63 फीसदी थी जो कि जुलाई 2017 तक घटकर 2.36 फीसदी हो गई। vande mataram jaipur

नोटबंदी के बाद अक्सर बाजार में धूल फांकने वाली नकदी बड़ी मात्रा में बैंकों तक पहुंची। जिसका फायदा आम जनता को बैंकों द्वारा सस्ते कर्ज के रूप में  निल रहा है। बैंकों से मिलने वाले हाउसिंग ऋण में 3 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। इतना ही नहीं नोटबंदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद के वित्तपोषण पर गहरा आघात लगाने सहित कई तरह के सीधे फायदे देश को पहुंचाए है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here