जोधपुर की किन्नर कांता बुआ करेंगे भाजपा ज्वॉइन, PM Modi और CM Raje की ऐसे की तारीफ

0
2772
transgender-kanta

भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया है। इस नारे को न केवल भाजपा ने अपनाया है बल्कि सरकारों ने इस पर अमल भी किया है। मोदी सरकार और मुख्यमंत्री राजे सरकार ने देश व प्रदेश हित में जो कार्य किये है उनके फैन प्रदेश के किन्नर भी हो गये है। जोधपुर से किन्नर कांता बुआ बीजेपी को ज्वॉइन करने वाली हैं। जोधपुर से कांता पहली किन्नर हैं, जो राजनीति में उतरी हैं। कांता नरेंद्र मोदी प्रसंशक हैं और मोदी के किन्नरों पर दिए गए भाषण के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन करने का फैसला लिया है।

किन्नरों के अधिकारों के लिए कर रही है संघर्ष

प्रदेश में किन्नरों के अधिकारों के लिए काफी लम्बे समय से संघर्षशील ट्रांसजेंडर कांता बुआ अब राजनीति में उतर रही हैं। ऐसा जोधपुर में पहली बार होगा कि कोई ट्रांसजेंडर राजनीति में कदम रख रहा है। इस दौरान कांता बुआ ने कहा कि वे बताना चाहती हैं कि किन्नर भी देश की सेवा कर सकते हैं। उनके उठाए कदम बाकी किन्नरों को प्रेरणा दें और वे अपने हक के लिए आगे आ सकें, इसी मंशा से वे राजनीति में आना चाहती हैं।

मुख्यमंत्री राजे सबको साथ लेकर चलती है

कांता कहती हैं कि बीजेपी में आने की सबसे बड़ी वजह नरेंद्र मोदी और उनका विजन है। उनका कहना है कि दूसरी राजनीतिक पार्टियां भी हमारे लिए सोच सकती थीं, लेकिन सोचा सिर्फ बीजेपी ने। कांता ने ये भी कहा कि मोदी और राज्य की मुख्यमंत्री राजे सबको साथ लेकर चलने वालों में से हैं और मैं उनके साथ राजस्थान व देश की तरक्की में हाथ बंटाना चाहती हूं|

हर किन्नर को दिलाएंगी अधिकार

कांता बुआ का कहना है कि किन्नरों के लिए बनी आम धारणा को वे राजनीति के जरिए दूर करना चाहती हैं। वे राज्य में अपने समाज के अधिकारों के लिए लडऩे वाली पहली किन्नर के रूप में उभरी हैं। उनके द्वारा की गई समाज सेवा के कारण पूरे प्रदेश में उनकी एक अलग छवि बनी है। उन्होंने कहा कि किन्नर को वोट देने का अधिकार है। उनका भी हर सरकारी दस्तावेज होना चाहिए और वो हर किन्नर का अधिकारी उनको दिला के रहेंगी।

राजस्थान में हैं करीब पौने दो लाख किन्नर

वहीं आपको बता दें कि प्रदेश में करीब डेढ़ से पौने दो लाख किन्नर बसते हैं। कांता बुआ चूंकि किन्नर समाज की गादीपति हैं, इसलिए उनके बीजेपी में आने से पार्टी का वोट बैंक काफी मजबूत होगा। किन्नरों में पाई जाने वाली एकता पार्टी को मजबूत करने में महती भूमिका निभाएंगी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here