देश में कल से शुरू होगा ट्रेनों का संचालन, राजस्थान में इन रेलवे स्टेशनों पर होगा ठहराव

    0
    710

    जयपुर। कोरोना वायरस के कारण देशभर में विभिन्न इलाकों में फंसे लोगों को मंगलवार से ट्रेनों की सुविधा मिलने वाली है। राजस्थान में भी जयपुर और कोटा रेलवे स्टेशनों से प्रदेश के बाशिंदे ट्रेन में सफर कर सकेंगे। 22 मार्च, 2020 से बंद ट्रेन परिचालन को रेलवे ने मंजूरी दे दी है। मंगलवार से करीब तीस ट्रेनों का संचालन रेलवे प्रशासन शुरू कर रहा है। रेलवे प्रशासन विशेष सुविधा के तहत 30 ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से शुरू कर रहा है। ट्रेनों में ऑन लाइन टिकट बुकिंग सोमवार शाम चार बजे से शुरू हो गई। ट्रेन में कंफर्म टिकट वाले यात्री को ही सफर की अनुमति होगी। फिलहाल आईआरसीटीसी तत्काल टिकट कोटा शुरू नहीं कर रहा है। सभी 30 ट्रेनें दिल्ली से रवाना होकर वापस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन लौटेंगी।

    राजस्थान में कहां-कहां होगा ठहराव
    उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान से होते हुए दो ट्रेनों रोजाना संचालित होंगी वहीं एक ट्रेन साप्ताहिक चलेगी। नई दिल्ली से रवाना होने वाली दिल्ली-अहमदाबाद एक्सप्रेस रोजाना संचालित होगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 7.55 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन पालनपुर, आबूरोड, जयपुर, गुरूग्राम होते हुए संचालित होगी और इन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है। ठीक इसी तरह अहमदाबाद से नई दिल्ली जाने वाली अहमदाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस अहमदाबाद से रोजाना शाम 5.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    दिल्ली-मुंबई सैंट्रल एक्सप्रेस….
    इसी तरह दिल्ली-मुंबई सैंट्रल एक्सप्रेस वाया बड़ोदरा, रतलाम,कोटा होते हुए संचालित होगीं । राजस्थान में इस ट्रेन का कोटा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। दिल्ली से यह ट्रेन शाम 4.25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.15 बजे मुंबई सैंट्रल पहुंचेगी। इसी तरह मुंबई से दिल्ली रवाना होने वाली ट्रेन शाम पांच बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here