इस नोजवान ने घर पर लगाया दुनिया का सबसे दुर्लभ फूल, देश में सिर्फ चार जगह ही पाए जाते है

    0
    587

    जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक शख्स ने कोरोल की अवधि में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है। पेशे से होटल व्‍यवसायी हर्ष कमल के फूल की करीब 40 प्रजातियों की जयपुर में ही पैदावर कर रहे हैं। इनमें दो प्रजाति बेहद दुर्लभ हैं, जो पूरे भारत में सिर्फ चार जगह ही पाई जाती है। कमल का फूल कीचड़ में खिलता है या फिर कमल का फूल का देश की रूलिंग पार्टी बीजेपी का निशान है। राजस्थान में गर्मियां ज्यादा होने की वजह से कहीं कहीं ही कमल के ये फूल देखने को मिलते हैं, क्योंकि इसके खिलने के लिए मौसम थोड़ा नमी वाला चाहिए। जयपुर के रहने वाले हर्ष ने अपने घर की छत पर 35 से 40 किस्मों के कमल लगाए हैं। ये कमल कीचड़ में नहीं, बल्कि पानी में खिले हैं।

    दो किस्म बेहद दुर्लभ हैं
    हर्ष पेशे से होटल के बिजनेस में हैं, लेकिन कोरोना काल के चलते पिछले चार महीने से यह ठप पड़ा है और वह घर पर ही हैं। हर्ष पिछले पांच साल से कमल के फूलों पर मेहनत कर रहे हैं। उनकी 40 किस्मों में दो किस्म बेहद दुर्लभ हैं। सुपर लोटस और थाउजेंड पीटल्‍स देश-दुनिया के चुनिंदा हिस्सों में ही पाये जाते हैं। हर्ष का दावा है कि थाउजेंड पीटल्‍स राष्ट्रपति भवन के बाद पूरे उत्तर भारत में सिर्फ उनके पास ही है। हर्ष को उम्मीद है कि बहुत जल्द ये कमल खिलेगा और एक कमल के फूल में हज़ार पत्तियां निकलेंगी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here