कांग्रेस ने इनको दिया था प्रचार और प्रबंधन का जिम्मा, लेकिन खुद प्रत्याशी बनकर उतरे चुनाव मैदान में

    0
    601
    Congress publicity

    राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार और प्रबंधन के लिए कांग्रेस ने 9 कमेटियां बनाई थीं, लेकिन इन कमेटियों के प्रमुख जिम्मेदारियों से पहले ही मुक्त हो लिए है। दरअसल, कांग्रेस की 9 कमेटियों में से आठ के चेयरमैन खुद चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और प्रोटोकाल कमेटी की चेयरमैन रेहाना रियाज ही एकमात्र ऐसी है, जो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहीं। Congress publicity

    चुनावी रण में प्रत्याशी के रूप में कूदने से कांग्रेस के इन प्रमुख नेताओं के पास पार्टी और अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने का समय नहीं रहेगा। इन पर खुद के क्षेत्र में जाकर प्रचार करने का दबाव रहेगा जिसके कारण अन्य उम्मीदवारों ​के लिए ज्यादा सभाएं और रोड शो नहीं कर सकेंगे। Congress publicity

    कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन अशोक गहलोत सरदारपुरा से चुनावी रण में Congress publicity

    राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन है। गहलोत अपनी परंपरागत जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है। वह नामांकन के बाद अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं। मीडिया-कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा सीकर के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। Congress publicity

    Read More: जनप्रिय राजे के सामने मानवेन्द्र सिंह रण में, जानें.. किसमें कितना है दम

    हरीश चौधरी को घोषणा-पत्र कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है लेकिन वे बाड़मेर की बायतू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, अभी तक कांग्रेस की ओर से घोषणा-पत्र भी तैयार नहीं हो पाया है। गहलोत सरकार में मंत्री रहे परसादीलाल मीणा को ट्रांसपोर्ट एंड एकोमोडेशन कमेटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन वे दौसा जिले के लालसोट से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

    इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन पायलट टोंक व कैंपेन कमेटी के प्रमुख रघु शर्मा केकड़ी से प्रत्याशी Congress publicity

    राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन सचिन पायलट टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। पायलट ने भी नामांकन के तुरंत बाद से प्रचार अभियान शुरू कर दिया हैं। वे क्षेत्र में जनसभा से लेकर जनसम्पर्क कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के प्रमुख और अजमेर सांसद रघु शर्मा भी चुनावी मैदान में है। वे अजमेर जिले की केकड़ी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी है। प्रदेश में कैंपेनिंग जिम्मा संभालने की बजाय शर्मा ने खुद का चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।

    कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को अनुशासन समिति का चेयरमैन बनाया है, लेकिन वे चुरु जिले के सुजानगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं। मेघवाल भी अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीपी जोशी पब्लिसिटी और पब्लिकेशन कमेटी के चेयरमैन है। जोशी राजसमंद के नाथद्वारा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह कांग्रेस की पब्लिसिटी करने के बजाय खुद की पब्लिसिटी के लिए नाथद्वारा में डटे हुए हैं। Congress publicity

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here