करौली में जेसीबी की टक्कर से मंदिर ढहा, एक महिला श्रद्धालु की मौत

    0
    165

    जयपुर। प्रदेश के करौली में मंगलवार सुबह सपोटरा में नाली की खुदाई करते वक्त एक जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर ढह गया। हादसे के समय मंदिर के अंदर पूजा कर रहे श्रद्धालु मलबे में दब गए। अचानक हुई इस घटना से कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में दबी दो महिलाओं को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां एक महिला की मौत हो गई।

    राजे ने जताया दुख, कहा- प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा
    इस हादसे पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दुख जताते हुए ट्विटर पर लिखा, करौली जिले के सपोटरा कस्बे में जेसीबी की टक्कर से शिव मंदिर गिरने के कारण तीन लोगों के दबने की सूचना पाकर मन व्यथित है। यहां लोगों के भारी विरोध के बावजूद मंदिर के अत्यधिक समीप से नाला खोदा जा रहा था। जिसमें प्रशासन द्वारा लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।

    चारों तरफ कोहराम और अफरा-तफरी मची
    प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, करौली जिले के सपोटरा में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। मंगलवार सुबह क्षेत्र के नरौली मोड़ पर नाली निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई करवाई जा रही थी। इस दौरान लापरवाही बड़ी घटना की वजह बन गई। हादसे के बाद चारों तरफ कोहराम और अफरा-तफरी मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

    मलबे में दब गई महिलाएं
    नाली निर्माण के लिए मंगलवार सुबह कस्बे के नरौली मोड़ पर नाली के लिए जेसीबी से खुदाई का कार्य चल रहा था। नाली के लिए खुदाई के दौरान पास ही स्थित शिव मंदिर में जेसीबी मशीन से हादसा हो गया। उस दौरान मंदिर में चार पांच महिलाएं पूजा कर रही थी। मंदिर गिरने से वे मलबे में दब गईं। मंदिर गिरने की आवाज सुनकर लोग दौड़कर वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।