शिक्षक नए राजस्थान के आर्किटेक्ट बनें और प्रदेश का भविष्य संवारने का काम करें: मुख्यमंत्री

0
630
New Rajasthan

राजस्थान की वर्तमान सरकार अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। हाल ही में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने शिक्षा में योगदान के लिए शिक्षक, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया। New Rajasthan

प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि 50 हजार से अधिक शिक्षकों की मौजूदगी में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्यभर से आईं मेधावी छात्राओं को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। राजे सरकार की यह पहल युवाओं और समर्पण की भावना के साथ शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों में उत्साह का संचार करेगी।

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को राजधानी जयपुर स्थित अमरूदों का बाग में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक उन्नत, समृद्ध और प्रगतिशील राजस्थान का सपना देखा है जो प्रदेश के सभी शिक्षकों के सहयोग और योगदान से पूरा होगा। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि शिक्षक नए राजस्थान के आर्किटेक्ट बनें और अपने काबिल कंधों पर जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश का भविष्य संवारने का काम करें। New Rajasthan

Read More: Know why Congress is called the Mother of Scams and heavy Debts?

उन्होंने कहा कि एक शिक्षित प्रदेश ही विकसित प्रदेश बन सकता है और यह शिक्षकों की मेहनत से ही संभव है। मुख्यमंत्री ने समारोह में सभी शिक्षकों का वंदन करते हुए कहा कि आपकी ही मेहनत और लगन से प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में आज देशभर में 26वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से बोर्ड परिणामों में लगातार सुधार हो रहे हैं।

अब प्राइवेट स्कूलें छोड़कर सरकारी स्कूलों में आने लगे हैं विद्यार्थी

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में भी लगातार सुधार हुआ है। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है और इसी का परिणाम है कि निजी स्कूलें छोड़कर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों में प्रवेश लिया है। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण काम नहीं था परन्तु शिक्षकों ने अपने घर से दूर रहकर भी शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने का काम किया। New Rajasthan

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के उत्थान के लिए 78 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गयी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 87 हजार से अधिक पदों पर और भर्तियां की जा रही हैं जिसके बाद मात्र दो से तीन प्रतिशत पद ही खाली रह जाएंगे। राजे ने शिक्षकों का आह्वान किया कि पांच साल में शिक्षा में सुधार के जो काम शुरू हुए हैं, उन्हें चालू रखें। New Rajasthan

720 स्कूलों में शुरू किए व्यावसायिक शिक्षा कोर्स, 185 नए स्कूलों में और खुलेंगे New Rajasthan

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि शिक्षा को रोजगार से जोड़ने के लिए 720 सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी स्कूलों में 10 ट्रेड में व्यावसायिक शिक्षा के कोर्स शुरू किए गए हैं। वर्ष 2018-19 में 185 और नए स्कूलों में भी व्यावसायिक शिक्षा के कोर्स शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीएड और बीएसटीसी के 2 लाख विद्यार्थियों को भी सरकारी स्कूलों में इंटर्नशिप के लिए लगाया गया है ताकि अच्छे शिक्षक तैयार हो सकें। New Rajasthan

शिक्षा में योगदान के लिए शिक्षक, जनप्रतिनिधि और अधिकारी हुए सम्मानित New Rajasthan

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने समारोह में 36 शिक्षकों को वर्ष 2018 के राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार, 33 अध्यापक एवं संस्था प्रधानों को श्री गुरूजी सम्मान तथा प्रशंसनीय कार्य के लिए 16 शिक्षकों को शिक्षक सम्मान प्रदान किए। उन्होंने जिला शिक्षा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चुरू जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल, हनुमानगढ़ कलक्टर दिनेश चंद जैन तथा झुंझुनूं कलक्टर दिनेश कुमार यादव सहित कुल 15 अधिकारियों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने विद्यालयों के आधारभूत संरचना विकास में सर्वाधिक योगदान के लिए भीलवाड़ा के जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, सीईओ गजेन्द्र सिंह, राजसमंद के जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, सीईओ गोविंद सिंह राणावत, चुरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण तथा सीईओ अशोक कुमार अशीजा सहित कुल 28 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया।

सीएम ने 66 लाभार्थी छात्राओं को स्कूटी, साइकिल, लैपटॉप एवं चैक वितरित किए

मुख्यमंत्री राजे ने कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले ईबीसी की 11 मेधावी छात्राओं को स्कूटी, 11 मेधावी छात्राओं को पद्माक्षी पुरस्कार में एक-एक लाख रुपए के चेक एवं स्कूटी, लैपटॉप योजना में 11 मेधावी छात्राओं को लैपटॉप, साइकिल वितरण योजना में 11 लाभार्थी छात्राओं को साइकिल, टीएडी स्कूटी वितरण योजना में 11 लाभार्थी छात्राओं को स्कूटी तथा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में 11 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रशस्ति पुस्तिका, प्रायोगिक शिक्षा पर पुस्तक तथा शिविरा विशेषांक का भी विमोचन किया।

प्रदेश में पहली बार 1 लाख 27 हजार शिक्षकों को दी पदोन्नति

शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रदेश में शिक्षा की जो गुणवत्ता बढ़ी है, उसके बाद अन्य राज्य भी प्रदेश के मॉडल को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में 1 लाख 27 हजार शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है जो शिक्षा जगत के लिए गर्व की बात है।

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here