2 साल बाद छात्रसंघ चुनावः 22 से कर सकेंगे नामांकन, जानिए कब होगी वोटिंग

    0
    313

    जयपुर। राजस्थान के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश में 2 साल बाद एक बार फिर छात्रसंघ चुनाव होने जा रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रसंघ चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। प्रदेशभर में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 27 अगस्त को रिजल्ट आएगा। हालांकि कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अभी तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। ऐसे में छात्रसंघ चुनाव में समय कम होने से यूनिवर्सिटी के सामने एक और समस्याएं खड़ी हो गई है।

    दो साल बाद छात्रसंघ चुनावों का ऐलान
    कोरोना के कारण पिछले दो साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे थे। कोरोना संक्रमण के खतरे और प्रदेश की कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में समय से एडमिशन शुरू नहीं होने के कारण राज्यपाल की ओर से गठित कमेटी ने भी छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का सुझाव दिया था। कोरोना संक्रमण का दौर कम होने के बाद पिछले साल छात्रों ले छात्रसंघ चुनावों के लिए आंदोलन भी किया था। लेकिन तक तक समय अधिक होने पर चुनाव नहीं करवाए गए।

    शिक्षा विभाग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम
    – 18 अगस्त को मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा।
    – इन सूचियों पर 20 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी।
    – इसके बाद 20 अगस्त को ही अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा।
    – 22 अगस्त को नामांकन दाखिल होंगे और उसी दिन नामांकन की जांच के बाद आपत्तियां ली जाएंगी।
    – अगले दिन 23 अगस्त को वैध नामांकन सूचियों का प्रकाशन होगा। उसके बाद नाम वापसी हो सकेगी।
    – नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।
    – इसके बाद 26 को मतदान और 27 के मतगणना होगी।
    – मतगणना के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।