राजस्थान में भड़का किसान आंदोलन, घड़साना में 150 पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक

    0
    494

    जयपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जहां किसानों और बीजेपी के कार्याकर्ताओं में हुई हिंसा के बाद वहां किसान तथा सरकार आमने सामने हो रखे हैं। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में सिंचाई के पानी की मांग को लेकर किसानों ने कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आक्रोशित किसानों ने घड़साना के एसडीएम कार्यालय बीते दो दिन से घेराव कर रखा है। किसानों ने हालात पर नजर रखने के लिये आये पुलिस जाब्ते के करीब 150 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को भी कथित रूप से बंधक बना रखा है। एसडीएम कार्यालय की सुरक्षा के लिये पुलिस जाब्ता उसके परिसर में जमा है। किसानों ने एसडीएम कार्यालय परिसर के तीनों गेटों पर ताला लगा रखा है।

    किसानों ने दी चेतावनी
    मामले की गंभीरता को देखते हुये राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल को हटा दिया है। राज्य सरकार ने मित्तल की जगह अमरदीप सिंह को मुख्य अभियंता नियुक्त किया है। अमरदीप सिंह और बीकानेर के संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा आज किसानों से वार्ता करेंगे। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो यहां वर्ष 2004 में हुआ घड़साना किसाना आंदोलन एक बार फिर से दोहराया जा सकता है। बता दें कि उस आंदोलन में कई किसानों की मौत हो गई थी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here