मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना से अब तक छह करोड़ गरीब परिवार हुए लाभान्वित

    0
    620
    ujjwala yojana

    2014 के आम चुनाव में देश के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी और नरेन्द्र मोदी पर विश्वास जताया। इसकी बदौलत भाजपा की केन्द्र में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने वैसे तो अब तक करीब 200 योजनाएं लॉन्च की है। लेकिन एक योजना ऐसी भी है जिसके जरिए गरीब परिवारों को हानिकारक धुएं से मुक्ति मिली है। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना।

    गरीब परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन इस योजना के तहत उपलब्ध कराया जाता है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का हाल ही में दायरा बढ़ाया गया, इसमें एक महीने के भीतर ही इसके लाभार्थियों की संख्या छह करोड़ तक जा पहुंची है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार को इस योजना के तहत छह करोड़वां कनेक्शन लाभार्थी को सौंपा। गौरतलब है कि एक महीने पहले ही इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए समाज के सभी वर्ग के गरीब लोगों को उज्ज्वला योजना में शामिल कर लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित किया।

    रसोई गैस में खाना बनाने वाले परिवारों की संख्या 90 फीसदी तक पहुंची 

    पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि उज्ज्वला योजना से देश में इस समय रसोई गैस में खाना बनाने वाले परिवारों की संख्या 90 फीसदी तक पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि 2016 में देश के मात्र 62 प्रतिशत परिवारों की ही रसोई गैस सिलेंडरों तक पहुंच थी। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को खाना बनाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी ने मई, 2016 में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से उज्ज्वला योजना की शुरूआत की थी।

    Read More: Ramgarh assembly constituency to hold by-election on January 28

    मोदी सरकार की इस योजना के तहत चयनित गरीब परिवार की किसी एक महिला के नाम पर नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है। इसमें केन्द्र सरकार की ओर से प्रति कनेक्शन 1600 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। योजना की शुरूआत में देशभर के पांच करोड़ परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना का लक्ष्य रखा था। ujjwala yojana

    उज्ज्वला योजना का लक्ष्य पांच करोड़ से बढ़ाकर आठ करोड़ किया: मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान

    केन्द्र सरकार में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का कहना है कि मोदी सरकार का लक्ष्य तो देश के सभी घरों में खाना बनाने का साफ और सुरक्षित ईंधन पहुंचाना है, लेकिन अभी इसमें थोड़ी देर लग रही है। मंत्री का कहना है कि योजना के तहत सभी परिवारों तक रसोई गैस कनेक्शन पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लक्ष्य पांच करोड़ से बढ़ाकर आठ करोड़ कर दिया गया है।

    मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना को विश्वभर में मिल रही सराहना

    नरेन्द्र मोदी सरकार की उज्ज्वला योजना को दुनियाभर में सराहना मिल रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बार्कले के ग्लोबल इन्वायरमेंट हेल्थ विभाग में प्रोफेसर डॉ. किर्क आर स्मिथ का कहना है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को केन्द्र सरकार की तरफ से नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना उनके स्वास्थ्य एवं जीवन स्तर को ऊपर उठाने में ऐतिहासिक साबित होगी। एक अध्ययन के अनुसार भारत में खाना पकाने के दौरान धुआं लगने की वजह से वर्षभर में 9 लाख से भी अधिक महिलाएं असमय ही काल में समा जाती हैं। इन घरों में यदि एलपीजी जैसे सुरक्षित ईंधन से खाना बनाया जाता तो इन मौतों को टाला जा सकता है। साथ ही कई तरह की बीमारियों से खुद को दूर रखा जा सकता है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here