राजस्थान की महिलाओं की साक्षरता ‘पद्मावती’ से ज्यादा महत्वपूर्ण: थरूर

    0
    941
    Shashi Tharoor tweet on Padmavati

    फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ की राजस्थान सहित अन्य राज्यों के राजपूतों में जमकर आलोचना हो रही है। यहां तक की कई राज्यों में इस हिन्दी फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित न किए जाने की मांग भी उठ खड़ी हुई है। एक मुस्लिम शासक द्वारा राजपूत महारानी के प्रेम प्रसंग को लेकर बनाई गई इस फिल्म को अदालत तक घसीटा जा चुका है। ऐसे माहौल में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने फिल्म ‘पद्मावती’ की आलोचना करने वाले लोगों पर निशाना साधा है।

    Shashi Tharoor tweet on Padmavati

    शशि थरूर ने पद्मावती और संजय लीला भंसाली पर उठ रहे हंगामें पर कट्टाक्ष करते हुए इस तरह का माहौल न पैदा करने और महिला शिक्षा ध्यान देने की बात कही है। शशि थरूर ने सोमवार को एक सोशल ट्विट कर कहा है कि “पद्मावती विवाद आज राजस्थानी महिलाओं की स्थिति पर ध्यान केंद्रित करने का एक मौका है, न कि 6 शताब्दी पुरानी महारानियों पर ध्यान केंद्रित करने का। राजस्थान की महिला साक्षरता दर सबसे कम है। ऐसे में शिक्षा ‘घूंघट’ से ज्यादा जरूरी है।”

    इस बात पर ​कांग्रेस नेता के साथ ही बॉलीवुड के कई दिग्गज सुपरस्टार भी सहमत होंगे। पद्मावती में उनके पति और राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाने वाले शाहिद कपूर ने फिल्म पर हो रहे विवाद को लेकर कहा है कि ‘पद्मावती’ हिंदुस्तान के लिए बहुत ही खास फिल्म है क्योंकि जिस तरह से मेवाड़ और चित्तौड़ को फिल्म में दर्शाया गया है, वह काबिले तारीफ है।

     

    संजय सर ने इस फिल्म को जी—जान से बनाया है। पूरी कास्ट और क्रू ने एक साल इस पर मेहनत की है। हम सबने इस फिल्म को अपना खून—पसीना दिया है। वाकई में यह फिल्म हिंदुस्तान के लिए बहुत ही खास फिल्म है।‘

    Read more: http://rajasthantruths.com/chambal-water-for-eastern-rajasthan/

    आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली को पद्मावती फिल्म की वजह से काफी आचोलना और विवादों का सामना करना पड़ रहा है। महारानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी को लेकर बनाई जा रही इस फिल्म में पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण और अलाउद्दीन खिलजी का किरदार रणवीर सिंह ने निभाया है। यह फिल्म 2 दिसम्बर को सिनेमाघरों में आने वाली है जिसकी रोक की मांग की जा रही है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here