राजस्थान : चुरू में घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत

    0
    563

    जयपुर। प्रदेश के शेखावाटी इलाके में सोमवार को घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार कार और एक ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा चूरू में सालासर के पास न्यामा गांव के पास नेशनल NH-58 पर हुआ। ट्रक और कार के बीच भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार लोग रोलसाहबसर से सुजानगढ़ की ओर जा रहे थे। सूचना पर सालासर पुलिस पहुंच गई है। एक घायल को सीकर रेफर किया गया है। बाकी 7 शवों को सालासर मोर्चरी में रखवाया गया।

     

    सालासर के पास भीषण दुर्घटना में मारे गए युवकों में पांच एक ही गांव के थे। सीकर के रोलसाहबसर और हेतमसर गांव में हादसे की सूचना के बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी। उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सूबे की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने हादसे को लेकर ट्वीट कर दुख जताया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की सूचना सामने आने के बाद उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘सालसर फतेहपुर रोड पर सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। इस घड़ी में मेरी संवेदानाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। परिवार को यह दुख झेलने की ताकत मिले घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना है।’

    वसुंधरा ने अपने ट्वीट पर लिखा, ‘सीकर की फतेहपुर-सालासर रोड पर भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत का समाचार बेहद दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here