सचिन पायलट का अशोक गहलोत पर साधा निशाना, कहा- नहीं चाहिए पद-पोस्ट लेकिन…

    0
    314

    जयपुर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने‌ लंबे समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। प्रदेश की सियासी हलचल को लेकर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान सरकार और संगठन को बेहतर करने के लिए जो कदम उठा रहा है, हम उसके साथ में है। पायलट ने कहा कि जल्द आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हमारी राय आना चाहिए कुछ भी हो। मैंने 20 साल में देखा है कि कांग्रेस की लीडरशिप में जो निर्णय हो जाता है, उसे स्वीकार किया जाता है। कांग्रेस में सदियों पुरानी परंपरा है जिसका निराकरण होता है। जब कांग्रेस पार्टी निर्णय लेती है तो सभी कार्यकर्ता सम्मान करते हैं।

    आगामी विधानसभा चुनाव में दिखेगा बदलाव
    पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बिना कहा कि हमने जो मुद्दे उठाए, उसे सब जानते हैं। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में बदलाव देखने को मिलेगा। अगली बार हमें और भी ज्यादा आशीर्वाद लोगों को मिले हमने इसीलिए आलाकमान को अपने सुझाव सामने रखे थे। हमें जो कहना था हमने को कह दिया है।

    पद पोस्ट भले ही ना मिले लेकिन…
    उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों ने पार्टी के लिए सब कुछ न्योछावर किया है। दिन-रात मेहनत की, लाठी खाई। उन लोगों को पद पोस्ट भले ही ना हो लेकिन मान-सम्मान मिलना चाहिए। यह बात हमारे वर्तमान अध्यक्ष भी बोलते हैं और हम भी बोलते हैं, सभी बोलते हैं।

    बीजेपी को कांग्रेस ही टक्कर दे सकती है
    सचिन पायलट ने आगे कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर BJP को कोई चुनौती दे सकता है और हरा सकती है तो कांग्रेस। देश के हर कौने में कांग्रेस मौजूद है। आने वाले समय में हम सब साथी दल मिलकर रणनीति बनाएंगे और बीजेपी को टक्कर देंगे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here