REET पर बोले सचिन पायलट, परीक्षा दे चुके छात्रों से दोबारा नहीं लेनी चाहिए फीस

    0
    270

    जयपुर। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने रीट परीक्षा को लेकर बयान दिया है। सचिन ने कहा कि जो कैंडिडेट पहले परीक्षा दे चुके हैं उनसे दोबारा फीस नहीं लेनी चाहिए। इसके साथ ही मामले की पारदर्शिता के साथ जांच हो। उन्होंने पांच राज्यों में हो रहे चुनाव पर भी कहा कि भाजपा नेताओं में हार के भय से घबराहट साफ नजर आ रही है। साफ है कि यूपी में योगी सरकार की विदाई तय है।

    युवाओं से दोबारा फीस नहीं ली जानी चाहिए
    कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। पायलट ने एयरपोर्ट पर बातचीत में कहा कि रीट परीक्षा को लेकर सभी चिंतित है। भाजपा इस मसले पर राजनीति करना चाह रही है। लेकिन राज्य सरकार इसे लेकर बहुत गंभीर नजर आ रही है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए आवश्यक सख्त कदम उठाए जा रहे है। युवाओं के रोजगार से जुड़ी पूरी व्यवस्था पारदर्शी होनी चाहिये। ताकि उनमें सरकार के प्रति विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के राण परीक्षा को रद्द किया गया है। ऐसे में पहले परीक्षा में शामिल हो चुके युवाओं से दोबारा फीस नहीं ली जानी चाहिये।

    चुनाव में कांग्रेस करेगी शानदार प्रदर्शन
    सचिन ने कहा कि पांच राज्यों में प्रस्तावित चुनाव में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करने जा रही है। पंजाब, उत्तराखंड व गोवा में हम सरकार बनाने जा रहे है। वहीं यूपी में यह नहीं कह सकता कि हमारे कितनी सीटें आएगी, लेकिन इतना तय है कि कांग्रेस का वहां शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। हमारा वोट शेयर काफी बढ़ेगा। प्रियंका गांधी ने लगातार यूपी में रह जनता के बीच काम किया है। वहीं सपा-बसपा लंबे समय से निष्क्रिय रहे। इसका लाभ कांग्रेस को अवश्य मिलेगा।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here