पायलट बोले- केंद्र और प्रदेश में नहीं समन्वय, क्या कांग्रेस पार्टी में है?

0
749
Sachin Pilot said

हाल ही में हुए एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, ‘भाजपा में अंदरूनी लड़ाई चल रही है और राज्य और केंद्र सरकारों के बीच समन्वय की कमी है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।’ Sachin Pilot said

अब भाजपा और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तो पायलट ने कटाक्ष कर दिया लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा कि क्या कांग्रेस पार्टी में समन्वय की स्थिति है। कांग्रेस पार्टी की फूट और कुर्ता फाड़ कलह तो तब सबके सामने खुलकर आई जब नेताओं के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी तक के कपड़े फाड़े और उनसे मारपीट की गई। Sachin Pilot said

घटना 25 मई की है जब शाहपुरा में पायलट के मेरा बूथ, मेरा गौरव अभियान के दौरान कार्यक्रम स्थल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी और शाहपुरा सीट से चुनाव लड़ चुके आलोक बेनीवाल के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई। यहां दोनों के समर्थक व अन्य कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

Read More: सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा में स्थानीय युवाओं को लाभ देने की तैयारी कर रही राजे सरकार

धीरे—धीरे यह कहासुनी धक्का—मुक्की और फिर लात—घूसों में बदल गई। यहां चौधरी के कपड़े फाड़ उनके साथ मारपीट हुई। यह महाभारत 15 मिनट तक दोनों पक्षों में होती रही। बाद में स्थल पर मौजूद अन्य नेताओं ने बीच—बचाव कर मामला शांत कराया। इस दौरान चौधरी ने इशारों—इशारों में बेनीवाल पर मारपीट का आरोप लगाया। हालांकि बेनीवाल ने इसे पूरी तरह नकार दिया। बाद में चौधरी कार्यक्रम छोड़कर वहां से रवाना हो गए।

ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजूट करने वाला यह कार्यक्रम केवल लोगों के बीच हंसी का खेल बनकर रह गया। अब भाजपा के केन्द्रीय व प्रदेश सरकार के बीच समन्वय न होने और आंतरिक लड़ाई होने की गाथा गा रहे सचिन पायलट अगर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संभाले तो शायद उनके और उनके संगठन के लिए बेहतर रहेगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here