RVUNL Recruitment 2022 : 1512 पदों पर होगी टेक्निकल हेल्पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

    0
    311

    जयपुर। राजस्थान विद्युत विभाग के लिए टेक्निकल हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति मिल गई है। राजस्थान में सरकारी बिजली वितरण कंपनियों में 1512 पदों पर टेक्निकल हेल्पर ग्रेड-III की भर्ती निकाली गई है। ये भर्तियां जयपुर, अजमेर और जोधपुर विद्युत वितरण निगमों में होंगी। जयपुर डिस्कॉम को इसका नोडल बनाया गया है तथा प्राइवेट कंपनी को भर्ती करवाने का जिम्मा दिया है।

    1035 पदों पर होगी भर्ती
    जयपुर डिस्कॉम में 1035, अजमेर डिस्कॉम में 80 डिस्कॉम और जोधपुर डिस्कॉम में 397 पदों पर वैकेंसी हैं। भर्ती के लिए 9 से 28 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

    शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
    10वीं पास एवं लाइनमैन/इलेक्ट्रिशियन/ पावल इलेक्ट्रिशियन / पावर इलेक्ट्रिशियन / वायरमैन /एसबीए व्यवसाय में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) / एनएसी। आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक होगी। अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।

    एग्जाम पैटर्न
    मुख्य परीक्षा में 100 नम्बर तकनीकी सिलेबस और 50 नम्बर सामान्य ज्ञान के होंगे। परीक्षा में सिलेबस भी तकनीक आधारित रखने पर सहमति हो चुकी है। जबकि प्री-परीक्षा में 50 फीसदी प्रश्न तकनीकी सेवा से जुड़े होंगे। इसमें भी हिंदी और अंग्रेजी विषय को प्री-परीक्षा से हटाने पर भी सहमति हो चुकी है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here