RSMSSB JE Recruitment 2022: जूनियर इंजिनीयर पदों पर बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

    0
    527

    जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती 2022 की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देखकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

    इन पदों पर होगी भर्ती
    आरएसएमएसएसबी द्वारा जारी कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती-2022 विज्ञापन (सं.01/2022) के अनुसार जेई के कुल 1092 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इनमें से 1040 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं। जबकि शेष 52 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए है। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।

    महत्वपूर्ण तिथियां
    — आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की तारीख : 21 जनवरी, 2022
    — आवेदन की करने की अंतिम तारीख : 19 फरवरी, 2022
    — लिखित परीक्षा की तारीख : मई, 2022

    ऐसे करें आवेदन
    — सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
    — होमपेज पर जूनियर इंजीनियर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
    — इसके बाद एक नए पेज खुलेगा।
    — नए पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
    — इसके बाद अपनी आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
    — सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
    — सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
    — भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंट आउट अपने पास रखे लें।

    योग्यता और उम्र सीमा
    इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करें। उपरोक्त पदों के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here