राजस्थान लोक सेवा आयोग में 988 पदों पर वैकेंसी, यहां देखें पूरी जानकारी

    0
    291

    जयपुर। प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्याथियों के लिए गुड न्यूज है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुरू हो गए है। पदों की संख्या की बात करते तो यह भर्ती 988 पदों के लिए हो रही है इसमें राज्य सेवा के 363 पद और अधीनस्थ सेवा के 625 पद हैं। इच्छुक उम्मीदवार दो सितंबर तक आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा।

    आवेदन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी …
    उम्र सीमा : 21 से 40 साल तक
    योग्यता : ग्रेजुएशन पास होना जरूरी
    आवेदन की अंतिम तिथि : 12 अगस्त, 2021
    आवेदन शुल्क : ओबीसी, बीसी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए और एससी व एसटी के लिए 150 रुपए
    चयन प्रक्रिया : मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार

    वैकेंसी का विवरण…
    राज्य सेवा में 363 वैकेंसी हैं।
    76 आरएएस
    77 आरपीएस
    32 लेखा सेवा
    33 सहकारी सेवा
    07 नियोजन सेवा
    09 कारागार सेवा
    04 उद्योग सेवा
    03 राज्य बीमा सेवा
    38 वाणिज्यिक कर
    06 नागरिक रसद सेवा
    04 पर्यटन सेवा
    07 परिवहन
    08 समेकित बाल विकास
    21 ग्रामीण विकास
    01 श्रम कल्याण सेवा
    37 राज्य कृषि सेवा

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here