लीक पेपर का RPSC ने किया टाइम टेबल घोषित, इस तारीख को होगा पेपर

    0
    159

    जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 24 दिसंबर को लीक हुए पेपर का टाइम टेबल जारी कर दिया है। RPSC द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप-सी की सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 को किया जाएगा। पहले 24 दिसंबर 2022 को इस परीक्षा का आयोजन स्थगित किया गया था। इसके लिए ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-सी में विज्ञान एवं पंजाबी विषय तथा ग्रुप-डी में संस्कृत एवं गणित विषय रखे गए हैं।

    दो ग्रुप में आयोजित होगी परीक्षा
    आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि ग्रुप-सी में सम्मिलित विज्ञान तथा पंजाबी विषय के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। ग्रुप-डी में सम्मिलित किए गए संस्कृत एवं गणित विषय के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक किया जाएगा।

    पिछले साल हुआ था पेपर लीक
    आपको बता दें, पिछले साल 24 दिसंबर को आरपीएससी सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। मामले का खुलासा होते ही राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा स्थगित कर दी थी। उदयपुर पुलिस ने पेपर लीक मामले में 50 से अधिक लोगों को अरेस्ट किया। इस मामले में संलिप्त होने पर 46 अभ्यर्थियों को आरपीएससी और राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।