राजनीति में आएंगे वाड्रा : गणेश मंदिर में पूजा कर बोले, जनता चाहती है कि मैं राजनीति में आऊंगा

    0
    487

    जयपुर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने सुबह मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए और विधिवत तरीके से पूजा कराई। इसके बाद एक टीवी मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने संकेत दिए कि वे जल्द ही राजनीति में आने को उत्सुक हैं। इसके लिए वे नियमित रूप से मुद्दे उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से मुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। लोगों की आवाज उठाने के लिए वे राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है। हालांकि सक्रिय राजनीति में उनकी एंट्री कब होगी, इस पर उन्होंने कोई जवाब नही दिया।

    बढ़ती महंगाई आम आदमी काफी परेशान
    मीडिया से बातचीत करते हुए वाड्रा ने कहा कि वह लोगों के लिये राजनीति में आना चाहते हैं। उन्होंने कहा, कोई चाहता है कि मैं मुरादाबाद से आऊं और कोई चाहता है कि में गाजियाबाद से राजनीति में कदम रखूं। वाड्रा ने महंगाई पर कहा कि आज आम आदमी परेशान है। पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। वाड्रा ने कहा कि इस पर कुछ बोलने से पहले उन्होंने आम आदमी के दर्द को समझने की कोशिश की है। आज लोग यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे अपनों के लिए दवाई लें या गाड़ी में पेट्रोल भरवायें। लोग गाड़ियां चलाना छोड़ रहे हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here