REET पेपर लीक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, साढ़े 8 लाख रुपए में किया था पेपर का सौदा

    0
    364

    जयपुर। REET पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसओजी ने उसे उत्तराखंड के केदारनाथ से गिरफ्तार किया है। 26 सितंबर को REET पेपर लीक का खुलासा हुआ था। उसके बाद से वह फरार था। वह राजस्थान, यूपी और मध्य प्रदेश में छिपता फिर रहा था। लेकिन अब उसे केदारनाथ से गिरफ्तार कर लिया गया है। बत्तीलाल मीणा पर REET के 23 लाख अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप है। दरअसल उसे पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

    परीक्षा से एक दिन पहले आउट किया था पेपर
    पेपर आउट के समय बत्तीलाल की आखिरी लोकेशन जयपुर थी। इससे यह साफ है कि पेपर जयपुर से ही लीक हुआ था। खबर के मुताबिक आशीष ने अपनी बहन ऊषा और मनीषा को नकल के लिए पेपर दिया था। दिलखुश नाम के अभ्यर्थी को भी आउट पेपर मिला था। एसओजी जांच में खुलासा हुआ है कि इंटरनेट बंद होने के बाद आशीष ने कांस्टेबल देवेंद्र को गंगापुर सिटी में करौली फाटक के पास बुलाया था। जिसके बाद पुलिसकर्मी ने अपने मोबाइल से पेपर का फोटो ले लिया था। उसके मोबाइल से पेपर के 33 फोटो मिले थे। शुरुआती जांच के मुताबिक REET पेपर का सौदा बत्तीलाल ने साढ़े आठ लाख रुपये में किया था।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here