चार साल का इंतजार खत्म! 32 हजार शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू

    0
    445

    जयपुर। राजस्थान शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती का चार साल से चल रहा इंतजार सोमवार को खत्म होने जा रहा है। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 32000 पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

    9 फरवरी तक कर सकते है आवेदन
    राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के लिए अभ्यर्थी 10 जनवरी से 9 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 32 हजार पदों में 31 हजार पद सामान्य शिक्षक और एक हजार विशेष शिक्षक के हैं। कुल पदों में लेवल वन के 15500 और लेवल टू के 16500 पद हैं। लेवल-टू में विषयवार भर्ती होगी।

    वैकेंसी डिटेल
    अंग्रेजी के लिए : 5308
    हिंदी के लिए : 2425
    संस्कृत के लिए 1226
    सा अध्ययन के लिए : 3114
    गणित के लिए : 3908
    उर्दू के लिए : 327
    पंजाबी के लिए : 181
    सिंधी के लिए : 11

    टीएसपी और नॉन टीएसपी एरिया के अनुसार
    — नॉन टीएसपी लेवल 1 सामान्य शिक्षा के लिए 11500 विशेष शिक्षा के लिए 440 कुल 11940
    — टीएसपी लेवर 1 सामान्य शिक्षा के लिए 3500 विशेष शिक्षा के लिए 60 कुल 3560
    — नॉन टीएसपी लेवन 2 सामान्य शिक्षा के लिए 13420 विशेष शिक्षा के लिए 445 कुल 13865
    — टीएसपी लेवल 2 सामान्य शिक्षा के लिए 2580 विशेष शिक्षा के लिए 55 कुल 2635

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here