REET 2022: आज है आवेदन की आखिरी तारीख, 25 से 27 तक कर सकेंगे फार्म में संशोधन

    0
    332

    जयपुर। राजस्थान एलिजिबिलिटी टेस्ट फॉर टीचर्स (REET) के लेवल 1 और लेवल 2 (REET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन आज समाप्त हो जाएंगे। जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser22.in पर विजिट कर आवेदन कर दें। एग्जाम शुल्क 19 मई तक जमा किया गया था। बोर्ड ने दो बार आवेदन व एग्जाम शुल्क जमा कराने की डेट बढ़ाई। परीक्षा में पास कैंडिडेट की वैलिडिटी लाइफ टाइम रहेगी। वहीं 25 से 27 मई तक केंडीडेट आवेदन में ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद 23 और 24 जुलाई को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

    23 और 24 जुलाई को होगी परीक्षा
    एग्जाम 23 जुलाई (शनिवार) और 24 जुलाई (रविवार) को प्रस्तावित। सेंटर की उपलब्धता को देखते हुए यह 24 जुलाई से आगे भी बढ़ाई जा सकती है। एडमिट कार्ड 14 जुलाई तक जारी किया जाना प्रस्तावित। रीट-2021 में लेवल-2 के आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए कोई शुल्क नहीं। लेवल-1 और लेवल-2 के नए कैंडीडेट्स के लिए शुल्क 550 रुपए लगेगा। दोनों लेवल के नवीन आवेदन के लिए 750 रुपए शुल्क लगेगा। लेवल-2 में पहले शामिल हुए कैंडीडेट्स के लिए दोनों का शुल्क 200 रुपए रहेगा।

    लेवल-1 के प्रश्न पत्र 5 और लेवल-2 के 4 खंडों में होगा
    लेवल-1 के लिए प्रश्न पत्र पांच खंडों में विभक्त होगा। इसके प्रत्येक खण्ड में 30 प्रश्न ( कुल 150 प्रश्न ) होंगे। लेवल-2 के लिए प्रश्न पत्र चार खंडों में ही विभक्त होगा, जिनमें कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी। दोनों स्तर की परीक्षा के प्रश्न पत्र में प्रथम खंड में 30 प्रश्न होंगे, जो अनिवार्य रूप से करने है। द्वितीय व तृतीय खण्ड में भाषा के वैकल्पिक खंड होंगे, जिसमें 30-30 प्रश्न होगे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here