REET RESULT के बाद सर्वर डाउन, नहीं खुल रही है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साइट

    0
    518

    जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2021 के लेवल-1 और लेवल-2 के परीक्षा परिणाम आज मंगलवार को जारी कर दिया गयास है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया है वे सभी ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। टोडरमल लेन स्थित रीट कार्यालय में बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डी. पी. जारोली ने रिजल्ट जारी किया।

    REET RESULT रीट लेवल-1
    रीट लेवल-1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर भीलवाड़ा के अभिजित शर्मा, जयपुर के दामोदर पारीक और रिंकू सिंह, बारा के प्रकाश ने 146 अंक प्राप्त किए। तीसरे पायदान की बात करें तो अजमेर के मोशिद, अलवर के मंगलचन्द शर्मा, भीलवाड़ा के श्रुति भरद्वाज और सावरमल डांगी, जयपुर के राहुल कुमार, जैसलमेर के विकास कुमार, कोटा के संजय मीणा, सीकर के राकेश अबासरा, श्री गंगानगर के विनोद कुमार प्रजापत, बारा के बनवारीलाल, हनुमानगढ़ के सवाई राम, करोली के रवि कुमार ने 144 अंक प्राप्त किए।

    REET RESULT रीट लेवल-2
    रीट लेवल-2 में श्रीगंगानगर के कीरत सिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमंद के निंबाराम को पहला स्थान मिला है। दूसरा स्थान पर अजमेर के आमिर खिलजी, चित्तौड़गढ़ के मोनिका जाट और दिनेश सैन, जयपुर के संजय खान, नागौर के वर्षा लादूराम चौधरी, बीकानेर के सुमित कुमार ने 145 अंक प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर रहे अजमेर के विकास यादव, जयपुर के मांगीलाल शर्मा, पारूल चौधरी, चित्रेशकांत भट्ट, सवाई माधोपुर के रविकांत बैरवा, सीकर के आनन्द सिंह, श्रीगंगानगर के ललित कुमार, धोलपुर के दीपक चौधरी, हनुमानगढ़ के मेघा चौधरी, करोली की खुशबू शर्मा, जयपुर की कृष्णा चौधरी, धर्मराज चौहान ने 144 अंक प्राप्त किए।

    सर्वर डाउन, अभ्यार्थी परेशान
    परीक्षा का परिणाम जारी होने के साथ ही सर्वर डाउन हो गया जिससे बोर्ड की वेबसाइट ओपन नहीं हुई और लाखों अभ्यार्थी परेशान होते रहे। रिजल्ट सुबह तकरीबन 8.15 बजे जारी किया गया था रिजल्ट डिक्लेयर होते ही साइट हैंग हो गई।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here