शर्मनाक! राजस्थान कांग्रेस नेता ने सुरक्षा गार्ड को मंदिर में अपने जूते निकालने के लिए कहा, देखते रहे सचिन पायलट

0
2111

Shocking! Opposition Leader Rameshwar Dudi lands in controversy after his security personnel removes his shoes. 

वैसे तो आजकल सभी कांग्रेसी भाजपा नेताओं की देखा देखी सादगी का दिखावा करते हैं। यह जग जाहिर है की आज़ादी के बाद से सत्तारूढ़ कांग्रेस अंग्रेज़ों के समान ही भारत की जनता का झूठे वादों और अक्षमता से शोषण करती आयी है। पर हद तो तब हो गई जब मनुष्य के स्वाभिमान की सब सीमायें तोड़ते हुए राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी ने अपने PSO को उनके जूते उतारने के लिए कहा। आश्चर्य की बात यह है की विदेशों से पढाई कर के आये हमारे प्रिय ‘किसान नेता’ सचिन पायलट जो आजकल आत्म घोषित आमजन के मसीहा बने घूम फिर रहे हैं, वह भी यह नज़ारा चुप चाप निर्लज्ज देखते रहे। जब यह घटना हुई तो सचिन पायलट के साथ रामेश्वर डूडी झालवार के खानपुर में चंदखेरी मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे थे।अब दोनों को कहाँ पता था की उनका यह कुकृत्य कैमरा में कैद हो जायेगा। आप खुद ही देखिये यह शर्मनाक घटना:

सोचने की बात है, यह नेता मीडिया और रैलियों में जनता के सामने अपने आप को साधारण और ज़मीन से जुड़े होने के दावे करते हैं, वहीं इनका यह ढोंग भीड़ के बीच गायब हो जाता है। असल में महल जैसी कोठियों में रहने वाले, ऐशो आराम के आदि कांग्रेस के ऐसे नेता भूल जाते हैं की अब वो अपने घर की सुविधा सुभीता से दूर हैं और यहाँ किसी और व्यक्ति से जूते उतरवाना अनुचित ही नहीं, शर्मनाक है।

Rameshwar-Dudi-lands-in-controversy
Leader of opposition in Rajasthan assembly, Rameshwar Dudi lands in controversy as he is caught on camera with his security guard removing his shoes.

60 साल से राज करते आ रहे कांग्रेस के नेता चाहे कितना भी अपनी आंखें बंद कर लें, जनता अब जाग गई है और माफ़ी की कोई जगह नज़र नहीं आती दिखाई पड़ रही। जहाँ एक ओर राजघराने की बेटी और बहु मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सब वैभव छोड़ कर जनता की सेवा में लग गई वहीँ यह ‘ज़मीन’ से निकले नेता सीधे आसमान चढ़ गए और अब उतरने का नाम नहीं ले रहे। ज़रुरत है की कांग्रेस के यह विवेकशून्य समर्थक भाजपा के नेताओं से प्रेरणा लेकर अपनी आँखें खोलें। किसान न्याय यात्रा निकलने गए पायलट कम से कम अब उस PSO को न्याय दिलवाएं और डूडी से माफ़ी मंगवा कर दिखाएं। 

[Editorial]

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here