राज्यसभा चुनाव की कवायद, मई के आखिर में हो सकते हैं चुनाव

0
335

जयपुर। महामारी कोरोना वायरस के कारण स्थगित किए गए राज्यसभा चुनाव की कवायद एक बार फिर से शुरू हो गई है। 18 मई से लागू होने वाले लॉकडाउन 4 के दौरान प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराए जा सकते हैं। हालांकि चुनाव की तारीखों का ऐलान केंद्रीय चुनाव आयोग कर सकता है। सूत्रों की माने तो केंद्रीय चुनाव राजस्थान सहित कई राज्यों की राज्यसभा सीटों के लिए मई के आखिरी सप्ताह की तारीखों का ऐलान कर सकता है। लॉकडाउन 4 से प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो जाएंगी। प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए चार उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस से पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी हैं तो वहीं भाजपा ने राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत को मैदान में उतारा था।

चुनाव प्रक्रिया
दरअसल प्रदेश की तीन राज्यभा सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया 6 मार्च को शुरू हुई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च थी 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई थी, राज्‍यसभा की तीन सीटों के लिए चार उम्‍मीदवारों की ओर से तेरह नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे, जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाये गये थे। ओंकार सिंह लखावत का पर्चा वापस नहीं लेने के चलते 26 मार्च को तीन सीटों पर मतदान तय था, लेकिन इसी बीच कोरोना संकट और सोशल डिस्टेंसिंग के चलते केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव स्थगित कर दिए थे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here