राजे का Rajasthan : जानिए कैसे बदल गया मरु प्रदेश 4 साल में

0
2859
Rajasthan

मरु प्रदेश के रूप में पहचान रखने वाले Rajasthan में हाल के वर्षों में काफी बदलाव आया है। बदलाव की वजह बनें हैं यहां योजनाबद्ध तरीके से लगातार हो रहे विकास कार्य और क्रियान्वित की जा रही विभिन्न सरकारी योजनाएं। पिछले चार वर्ष में प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान रखते हुए ही सरकार काम कर रही है। वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम कर रही है। राजे सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिनसे प्रदेश में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आईये जानते हैं राजस्थान में क्या बदला है पिछले 4 साल में..

कम बारिश में भी पानी की कमी नहीं

Rajasthan

कुछ वर्षों पहले तक Rajasthan में यह होता था कि कम बरसात के कारण प्रदेश के लोगों को पीने के लिए और खेती के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता नहीं रहती थी। गर्मियों के दिनों में तो हालात और भी ज्यादा ख़राब हो जाती थी। प्रदेश के कई क्षेत्रों में सूखा पड़ता था। ऐसे में पीने के लिए भी प्रर्याप्त पानी नहीं होता था खेती करना तो बड़ी दूर की बात थी। लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दूरदर्शी सोच और योजना ने पानी की कमी से मरू प्रदेश को निजात दिला दी है। सीएम राजे द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना से प्रदेश के उन क्षेत्रों में भी हरियाली लौट आई है जहां कभी पीने का पानी भी वर्षभर उपलब्ध नहीं हो पाता था। एमजेएसए योजना ने राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों की कायापलट ही कर दी है।

कृषि के क्षेत्र में जमकर हुए हैं विकास

Rajasthan

Rajasthan में पिछले कुछ वर्षों से कम बारिश के बावजूद कृषि उत्पादकता बढ़ी है। वसुंधरा राजे सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की गई है। जिसका फायदा उठाकर राज्य का किसान और ज्यादा समृद्ध हो रहा है। सरकार द्वारा किसानों को पिछले 4 साल में कांग्रेस सरकार के मुकाबले दोगुना कृषि कर्ज दिया गया है। सरकार द्वारा मिट्टी उर्वरकता की जांच के लिए सॉयल हेल्थ कार्ड स्कीम शुरू की गई है। यह किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो रही है। प्रदेश का किसान इसके जरिए पता कर पा रहा है कि उसकी जमीन के लिए कौनसी फसल अनुकूल है और कैसे उन्नत खेती की जा सकती है। राजे सरकार द्वारा कृषि भ्रमण योजना भी शुरू की गई है जिसके जरिए किसानों को अन्य देशों या राज्यों की यात्रा करवाकर खेती की उन्नत तकनीक और अधिक मुनाफा देने वाली नई उपजों के बारे में विस्तार से बताया जाता है। इस योजना का लाभ उठाकर प्रदेश का किसान और समृद्ध हो रहा है।

रिफायनरी पर तेजी से हो रहा काम

Rajasthan

लंबे समय से अटके पड़े रिफायनरी प्रोजेक्ट पर राजे सरकार के प्रयासों के बाद अब तेजी से काम हो रहा है। हाल ही में सरकार ने रिफायनरी के लिए पानी की उचित व्यवस्था भी कर दी है। जिससे रिफायनरी को पर्याप्त पानी मिल सकेगा। इसके अलावा राजे सरकार रिफायनरी शुरू करवाने के लिए हर संभव प्रयास और सहयोग कर रही है। रिफायनरी प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने से प्रदेश के बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिला है। रिफायनरी का लाभ बाड़मेर सहित पूरे प्रदेश होगा। संभावना जताई जा रही है कि 2018 में होने वाले चुनावों से पहले बाड़मेर रिफायनरी का उद्घाटन करवाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रिफायनरी का उद्घाटन कर सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ने के लिए जमकर हुआ है सड़क विकास

Rajasthan

Rajasthan में पिछले 4 साल में सड़क विकास जमकर हुए हैं। राजे सरकार की गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत सड़क विकास करवाए जा रहे हैं। यहां तक की ढ़ाणियों तक को प्रमुख सड़क मार्गों से जोड़ने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। राजे सरकार द्वारा ग्रामीण बस सेवा भी शुरू की गई है। जिससे गांवों को सीधा शहरों से जोड़ने में मदद मिल रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और राजस्थान सरकार के सहयोग से प्रदेश में बड़ी संख्या में सड़कों का निर्माण करवाया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की जिंदगी में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब वे शहरों से सीधा जुड़ पा रहे हैं।

हर घर तक पहुंचाई जा रही बिजली

Rajasthan

राजे सरकार ने प्रदेश के हर घर तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने के लिए योजना शुरू की। जिसके तहत प्रदेशभर में ढ़ाणियों और गांवों में हर घर को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है। वसुंधरा सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कि प्रदेश में कोई भी घर बिना बिजली के अंधेरे में नहीं रहे। इस की इस योजना का लाभ ऐसे लोगों को भी हुआ है जो आजादी के बाद से बिजली कनेक्शन का इंतजार कर रहे थे। सरकार कनेक्शन ही नहीं दे रही है बल्कि ग्रामीण इलाकों को पर्याप्त बिजली उपलब्धता के लिए भी प्रयास कर रही है। किसानों को फसलों में समय पर पानी देने के लिए फीडरों के हिसाब से पर्याप्त बिजली सप्लाई की जा रही है। जिससे प्रदेश में पिछले 4 साल में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here