राजे सरकार ने दिया 11 हज़ार बेरोजगार युवाओं को एक दिन में रोजगार, इन कंपनियों में मिला ऑन स्पॉट प्लेसमेंट

    0
    3701
    cm-raje

    राजस्थान को एक नई पहचान दिलाने में युवाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश के लाखों युवाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनने का अवसर मिला है। राजस्थान सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में प्रदेश के 12 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया है। यह आंकड़ा पिछली कांग्रेस सरकार से लगभर तीन गुना ज्यादा है। मुख्यमंत्री राजे ने युवाओं को कौशल एवं आजिविका विकास से नए आयाम दिए हैं। हाल ही में अलवर जिले के बहरोड़ में आयोजित कौशल, नियोजन एवं उद्यमिका शिविर में 9986 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया गया। मुख्यमंत्री राजे प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे कदम राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनने का एक सार्थक प्रयास।

    rajasthan-youth-skill-development

    11 हजार 608 युवाओं को मिला ऑन स्पॉट प्लेसमेंट

    अलवर जिले के बहरोड़ में आयोजित कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर में बुधवार को 15 हजार से अधिक युवाओं की भीड़ उमड़ी। शिविर में आए युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑन स्पॉट प्लेसमेंट मिला। शिविर में 11 हजार 608 बेरोजगारों को लाभान्वित किया गया। इसमें 9 हजार 986 युवाओं का विभिन्न कंपनियों द्वारा प्रारंभिक चयन तथा 185 युवाओं का स्वरोजगार तथा 1437 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। 

    kaushal vikas

    पारलेजी, हीरो, मारूती सहित 100 नियोजकों ने लिया हिस्सा
    ग्रुप फोर सिक्योरिटीज सर्विसेज, गुडग़ांव तथा पारलेजी बिस्किट, नीमराणा सहित विभिन्न कंपनियों ने युवाओं का ऑन स्पॉट प्लेसमेंट दिया। शिविर में वीवो मोबाइल, ग्रुप फोर सिक्योरिटीज, ओला, मारुति सुजुकी लिमिटेड, कोर्डस केबल, श्री राम पिस्टन, हीरो मोटोकॉर्प, सिद्धार्थ ऑटोमैट सहित 100 से अधिक नियोजकों ने भाग लिया। शिविर में महिलाओं के लिए नियोजकों द्वारा 1000 पदों पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए। buybtc.in,rajpalace.com

    vasundhara-raje

    क्वालिटी युवा हजारों की संख्या में हमारे पास
    बहरोड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित एक दिवसीय कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता शिविर के उद्घाटन सत्र में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि विभाग द्वारा रोजगार के लिए स्थानीय युवाओं को स्थानीय उद्यमों में अब प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि नियोजकों के लिए यह रोजगार शिविर अवसर है जहां उन्हें हजारों की संख्या में क्वालिटी युवा मिल रहे हैं, नियोजक इन युवाओं को मागदर्शन प्रदान कर उन्हें लाभान्वित करें।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here