राजे के ड्रीम प्रोजेक्ट जल स्वावलंबन अभियान से आई प्रदेश में जलक्रांति, प्रदेश की बावड़ियों, जलकुंडों को मिल रहा है नया जीवन

0
1390
Sikar

राजस्थान को जल संकट से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का ड्रीम प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रदेश के कोने-कोने में जलक्रान्ति का शंखनाद कर रहा है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान राजस्थान के लिए वह महत्वाकांक्षी अभियान सिद्ध हो रहा है जो प्रदेश की सबसे बड़ी पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने का महाभियान बनकर जनजीवन के लिए सुकून के रास्ते दिखा रहा है। यह इस अभियान का दूसरा वर्ष प्रगतिरत है।

Abhaneri

परंपरागत जल स्रोतों का हो रहा है उद्धार

ग्रामीण क्षेत्रों की ही तरह शहरी क्षेत्रों में भी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान परवान पर है। प्रदेश भर के शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों की ओर से परंपरागत जल स्रोतों के उद्धार, पुरातन जलापूर्ति प्रबन्धन को बहाल करने और बरसाती जल संग्रहण तथा दीर्घकाल तक संचय करने के तमाम उपायों को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

पुरानी बावड़ियों का हो रहा है संरक्षण

ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण करते हुए इन पुरानी बावड़ियों का गुणवत्ता, उपयोगिता और सुन्दरीकरण के साथ बहुआयामी उपयोग सुनिश्चित करने ठोस एवं अनुकरणीय काम किया जाए। परंपरागत और ऐतिहासिक महत्व की बावड़ियों की साफ-सफाई व विकास गतिविधियों को जिस बेहतरी से मूर्त रूप दिया है उससे न केवल पुरानी बावड़ियों का संरक्षण व विकास हुआ है बल्कि दर्शनीय और आत्मीय सुकून देने वाले आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में भी ये बावड़ियां नई पहचान दे रही हैं।

nahargarh

एमजेएसए से बावड़ियों का विकास

झाड़-झंखाड़, सड़े हुए पानी, जीर्ण-शीर्ण दीवारों और सीढ़ियों तथा खराब हालत में पहुंच चुकी बावड़ियां अपनी उपयोगिता ही खो चुकी थी। इस ऐतिहासिक बावड़ियों का काम मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत करवाया जा रहा है।

मानसून से पहले हो रही है बावड़ियों की सफाई

बरसात के पहले बावड़िय़ों की सम्पूर्ण सफाई की जा रही है , बरसों से जमा कचरा और गन्दा पानी बाहर निकाला गया। बावड़ी की ऐतिहासिक महत्व की काली पड़ चुकी संरचनाओं को सेण्ड वाशर से साफ किया। इससे पाषाणों का कालापन हटा और सौंदर्य निखर आया। पानी के रोटेशन का प्रबन्ध करते हुए वाटर हाइड्रेन्ट सिस्टम फव्वारा स्थापित किया जा रहा है ताकि आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा बनी रहे और पानी हमेशा साफ रहे। बावड़ी के आस-पास इन्टरलॉक टाईल्स लगाई जा रही है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here