राजस्थान मौसम: आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले, बिगड़ा मौसम किसानों के लिए बना संकट

    0
    519

    जयपुर। इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी संकट से जूझ रहा है, तो वहीं देश के कई राज्यों में हो रही बेमौसम बरसात ने किसानों बुरी तरह से परेशान कर दिया है। राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में पिछले दिनों में मौसम के तेवर बदले हैं। राजस्थान में बुधवार को दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे। प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से बारिश और आंधी का दौर चल रहा है। बिगड़ा मौसम किसानों के लिए संकट बन रहा है। खासकर जहां फसलें नहीं कटी हैं। एक नजर राज्यों में मौसम के बिगडे़ तेवर पर। दोपहर बाद कई स्थानों पर बारिश हुई, तो कहीं-कहीं ओले भी गिरे। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हुई।

    इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
    मौसम विभाग की मानें तो 6 मई प्रदेश के श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, झुंझुनू, सीकर, दौसा, भरतपुर, जयपुर, अलवर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, अजमेर, टोंक, बारां में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी दी है। वहीं आठ और नौ मई को छह जिलों में बारिश की चेतावनी दी है।

    आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले
    श्रीगंगानगर के अनूपगढ़, श्रीबिजयनगर और सूरतगढ़ उपखंड में मंगलवार शाम बारिश के साथ ओले गिरे। इससे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल खराब होने की आशंका है। शाम करीब सवा पांच बजे बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला शुरू हुआ। रामसिंहपुर मंडी व 17 बीएलडी में चने के आकार के ओले गिरे। वहीं, अनूपगढ़ के पीजीएम क्षेत्र में भी ओलावृष्टि का समाचार है। सूरतगढ़ तापीय परियोजना क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाको में बुधवार को भी आंधी के साथ बारिश व ओले गिरे। रायांवाली में करीब पांच मिनट तक चने के आकर के ओले गिरे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here