परिवहन मंत्री खाचरियावास कोरोना पॉजिटिव: कांग्रेस में मचा हुआ हड़कंप, मंच साझा करने वाले नेता मस्त

0
1342

जयपुर। राजस्‍थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी कोराना वायरस संक्रमण की जद में आ गए हैं। गहलोत सरकार के मंत्री की आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां शहर कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं 28 अगस्त को जेईई-नीट परीक्षा के विरोध प्रदर्शन में प्रताप सिंह के साथ मंच साझा करने वाले नेताओं को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। खाचरियावास के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट की जानकारी आने के बाद भी इन नेताओं ने अभी तक भी खुद को आइसोलेट नहीं किया है। जबकि खाचरियावास ने अपने कोरोना पॉजिटिव की सूचना ट्वीट कर उनके संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने का निवेदन किया था। यही नहीं, धरने में खाचरियावास के साथ मंच साझा करने वाले नेता रविवार को प्रदेश प्रभारी अजय माकन के स्वागत में भी सबसे आगे नजर आए थे।

इन नेताओं ने किया था मंच साझा
दरअसल 28 अगस्त को जेईई-नीट परीक्षा के विरोध में जेएलएन मार्ग पर एमएनआईटी के बाहर शहर कांग्रेस की ओर से धरना दिया गया था। इस धरने के लिए बनाए गए मंच पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह के अलावा उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, मुख्य सचेतक महेश जोशी, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पूर्व सांसद अश्क अली टांक, करण सिंह यादव, विधायक अमीन कागजी, कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानूखान बुधवाली जैसे नेता मौजूद थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। हालांकि कार्यकर्ताओं की तो खाचरियावास से काफी दूरी थी, लेकिन मंच पर बैठे नेता सोशल डिस्टेंसिंग की पालना किए बिना ही एक-दूसरे से सटे हुए थे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here