राजस्थान की बेटियों के लिए 8 अनोखी कल्याणकारी योजनाएं : Rajasthan Scholarship Schemes for Girls

4
10099
Rajasthan Scholarship Schemes for Girls
Rajasthan Scholarship Schemes for Girls

राजस्थान की वसुंधरा सरकार बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ पर कड़ी मेहनत कर रही है। इसके लिए राजस्थान सरकार ने प्रदेश की बेटियों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई हुई हैं ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा व बेहतर वातावरण मिल सके। हमारे खास आर्टिकल में हमने कुछ ऐसी ही बालिकाओं के लिए कल्याणकारी 8 योजनाओं को शामिल किया है। आइए जानते हैं राजस्थान सरकार की बेटियों से जुड़ी इन 8 कल्याणकारी योजनाओं के बारे में… Rajasthan Scholarship Schemes for Girls

  1. राजश्री योजना Rajshree Yojana

बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने, उन्हें शिक्षित व सशक्त बनाने के लिए सरकार ने 1 जून 2016 से  राज्य में शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य है कि बेटियों की जन्म दर बढ़े, बेटियों को अच्छी परवरिश मिले व बेटियां पढ़ लिखकर आगे बढ़ें। राजश्री योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक बेटी की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए अभिभावक को 50,000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का भामाशाह कार्ड अनिवार्य है। ये राशि निम्न चरणों में दी जाती है : Rajasthan Scholarship Schemes for Girls

  • बेटी के जन्म के समय — 2500 रुपये
  • एक वर्ष का टीकाकरण होने पर — 2500 रुपये
  • पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर — 4000 रुपये
  • कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर — 5000 रुपये
  • कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर — 11000 रुपये
  • कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर — 25000 रुपये
Rajasthan Scholarship Schemes for Girls
Rajshree government scheme for girls
  1. मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना Hamari Betiyan Yojna

मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना मुख्यमंत्री श्री वसुंधरा राजे जी की बहुत अहम योजनाओ में से एक है इसके अंतर्गत मेधावी टॉपर छात्राओ को आर्थिक सहायता देने के लिए एवं बालिकाओ के शिक्षा के स्तर को उच्च करने के मकसद से इस योजना की शुरुवात की गई। कुछ बेटिया आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने की वजह से अपनी पढ़ाई के सपने को साकार नहीं कर पाती है और पिछड़ जाती है इसी को देखते हुए इस योजना का शुभारम्भ हुआ। इसके अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में हर जिले की तीन मेधावी बेटियों को ‘मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना’ के तहत 2.25 लाख रुपए (प्रत्येक छात्रा को) की वित्तीय सहायता मिलेगी। दसवीं की परीक्षा में जिले की एक बीपीएल परिवार की बेटी को भी 1 लाख रुपए उच्च शिक्षा के लिए दिए जाएंगे। योजना के अंतर्गत चयनित छात्राओं को कक्षा 11-12 में प्रतिवर्ष 15 हजार रुपए तथा उसके बाद उच्च अध्ययन के लिए 25 हजार रूपए रुपए सालाना एकमुश्त शिक्षण सामग्री के लिए और कक्षा 11-12 के लिए 1 लाख उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए 2 लाख रुपए कोचिंग छात्रावास शुल्क के लिए बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।

Read more: भाजपा राजस्थान जीतेगी या हारेगी? एक राजस्थानी भाई की माने तो स्थिति ये है

  1. गार्गी पुरस्कार (सीनियर/जुनियर) Gargi Puraskar

10वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सीनियर सैंकडरी में पढ़ने के दौरान तीन हजार रूपए वार्षिक पुरस्कार दिया जाता है। यह राशि दो साल तक देय है। गार्गी योजना में वह सभी बालिकाएं पात्र होंगी जिन्होंने 10वीं में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों। अभिभावकों की आय, व्यवसाय एवं वर्ग का कोई बंधन नहीं है। Rajasthan Scholarship Schemes for Girls

  1. विदेश में स्नातक स्तर की सुविधा योजना

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय विद्यायलों में अध्ययनरत कक्षा 10 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मेरिट लिस्ट में आने वाली प्रथम 3 छात्राओं को विदेश में स्नातक स्तर की शिक्षा दिलाने के लिए यह योजना बनाई गई है। यह योजना वर्ष 2010—11 से चलाई जा रही है। Rajasthan Scholarship Schemes for Girls

Rajasthan Scholarship Schemes for Girls
Rajasthan Scholarship Schemes for Girls
  1. किशोरी शक्ति योजना

इस योजना को संपोषित सबला योजना भी कहा जाता है जिसे राज्य के 10 जिलों में संचालित किया जा रहा है। शेष जिलों में इस योजना को किशोरी शक्ति योजना के नाम से लागू किया जाएगा। इस योजना में 11 से 18 वर्ष की उन किशोरी बालिकाओं को शामिल किया गया है जो पढ़ाई छोड़ चुकी हैं। Rajasthan Scholarship Schemes for Girls

  1. आपकी बेटी योजना

राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से 12 में अध्ययनरत प्रथम वरीयता में आने वाली वह बालिकाएं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से हों और उनके माता—पिता दोनों अथवा उनके से किसी एक का निधन हो गया हो, इस योजना के अंतर्गत आती हैं। इस योजना के तहत कक्षा एक से 8 में अध्ययनरत बालिकाओं को 1100 रूपए प्रति वर्ष और कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बालिकाओं को 1500 रूपए प्रति वर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। बीपीएल कार्ड की अनिवार्यता इस योजना के लिए आवश्यक है। Rajasthan Scholarship Schemes for Girls

  1. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना

इस योजना में अल्प आय वर्ग की प्रतिभावान छात्राओं के लिए छात्रवृति योजना शुरू की गई है। लाभान्वित वर्ग के परिवार की आय ढाई लाख रूपए सालाना से जयादा नहीं होनी चाहिए। अल्प आय वर्ग की वह छात्राएं जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हों, साथ ही कोई अन्य छात्रवृति न प्राप्त कर रही हों, उन्हें 500 रूपए प्रतिमाह या पांच हजार रूपए वार्षिक अधिकतम 5 वर्षों के लिए देय हैं। 

  1. महिला खेलकूद योजना

खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए महिलाओं एवं बालिकाओं को पंचायत स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोतिाओं में भाग लेने का अवसर ​दिया जाता है। इसमें सभी आयु वर्ग की महिला खिलाड़ी भाग ले सकती हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली खिलाड़ियों को नियमानुसार यात्रा व दैनिक भत्ते का भुगतान किया जाता है।  

4 COMMENTS

  1. Dear man,
    CM of Raj. Sarkar
    Kindly majdoor varg ke liye 240000 PM lagu kar de. Gareebh rajput varg ke liye church karane ka time hain.
    Thanks with regards
    Govind singh
    Rawatbhata, Chittor garh

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here