बेरोजगारी के मामले में राजस्थान दूसरे स्थान पर, प्रदेश में बेरोजगारी की 27.1 प्रतिशत दर

    0
    417

    जयपुर। देश की बेरोजगारी दर दिसंबर में चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) ने सोमवार को देश में बेरोजगारी दर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। राजस्थान के आंकड़े तो और भी चिंताजनक हैं। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2021 में हरियाणा (34.1%) के बाद सर्वाधिक 27.1% बेरोजगारी दर राजस्थान में रही। 17.3 फीसदी बेरोजगारी दर के साथ झारखंड सूची में तीसरे स्थान पर है।

    साल में 10 माह 20% से ऊपर
    यही नही पिछले एक साल में 10 महीने में प्रदेश की बेरोजगारी दर 20% से अधिक रही है। सिर्फ जनवरी 2021 में 17.7% व सितंबर 2021 में ही 17.9% पर रही थी। सीएमआईई के सीईओ डाॅ. महेश व्यास बोले- दिसंबर में 85 लाख लोग रोजगार के लिए श्रम बाजार में आए। इनमें से 40 लाख को रोजगार मिला, 45 लाख को नहीं मिला।

    राज्य – दर (%)
    1. हरियाणा – 34.1
    2. राजस्थान – 27.1
    3. झारखंड – 17.3
    4. बिहार – 16.0
    5. जम्मू-कश्मीर – 15.0

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here