अब प्राइवेट अस्पतालों में 25 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित

    0
    620

    जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (COVID-19) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार नए रेकॉर्ड बना रहा है। कोविड—19 की इस रफ्तार से अशोक गहलोत सरकार की चिंता बढ़ गई है। कोरोना के बढ़ते मामले की बीच गहलोत सरकार ने नया आदेश जारी किया है। अब 60 या उससे अधिक बेड वाले प्राइवेट अस्पतालों में 25 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे। यह आदेश कल यानी 9 अप्रैल से लागू हो जाएगा। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले और बेड की कमी को लेकर फैसला किया गया है। कोरोना के सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में दर्ज किये गये हैं।

    पहले 10 प्रतिशत बेड थे आरक्षित
    राजस्थान सरकार ने आदेश दिया कि 9 अप्रैल से 60 या अधिक बेड वाले निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए 25 प्रतिशत बेड आरक्षित करने होंगे। आईसीयू में भी 25 प्रतिशत बेड को कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करना होगा। यह आदेश शुक्रवार 9 अप्रैल से लागू हो जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले 2 अप्रैल को जारी आदेश के अनुसार, निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 10 प्रतिशत बेड आरक्षित किए जाने थे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here