प्रदेश में आगे भी जारी रहेगी बरसात, उदयपुर के कोटड़ा में 114 एमएम गिरा पानी

    0
    488


    जयपुर।
    शेखावाटी सहित राजस्थान के कई जिलों में बरसात का दौर आगे भी जारी रहेगा। बारिश का असर पूर्वी राजस्थान के जिलों में ज्यादा रहेगा। जबकि पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं बरसात हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार कम दबाव का सिस्टम दक्षिणी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है।

    कोटड़ा में 114 एमएम और श्रीगंगानगर में 71 एमएम बारिश
    पिछले 24 घंटों में राज्य के लगभग सभी स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान उदयपुर, अलवर, बांसवाड़ा, धौलपुर और गंगानगर जिलों में भारी बारिश भी दर्ज की गई है। शेखावाटी क्षेत्र के चूरू में अच्छी बारिश हुई है। जयपुर में रुक-रुककर छितराई हुई हल्की बारिश के कई दौर हो चुके हैं। इस दौरान उदयपुर जिले के कोटड़ा में जहां 114 मिलीमीटर पानी गिरा है। वहीं श्रीगंगानगर में 71 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here