हैरिटेज फैशन वीक का तीसरा साल—क्या है इस बार खास : Rajasthan Heritage Week

    0
    1099
    Rajasthan Heritage Week

    राजस्थान हैरिटेज फैशन वीक सीजन—3 की शुरूआत 7 दिसम्बर से होने जा रही है। यह 4 दिवसीय फैशन वीक जयपुर के डिग्गी पैलेस में आयोजित होगा जिसमें देशभर से खादी कलेक्शन लिए कई डिजाइनर्स अलग—अलग वेरिएशन लिए गुलाबी नगरी में दस्तक देंगे। खादी को बतौर फैशनेबल फ्रैब्रिक के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से राजस्थान हैरिटेज फेशनल वीक इंवेट का आयोजन पिछले तीन सालों से आयोजित किया जा रहा है। इस इंवेंट की खास बात यह होती है कि सभी डिजाइनर्स को राजस्थान के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के फैब्रिक के साथ ही कलेक्शन तैयार करने हैं। इसके लिए सभी डिजाइनर्स से खादी फैब्रिक खरीद कर उसे ग्लोबल फैशन एक्सपेरिमेंट्स कर प्रजेंट करेंगे। हैरिटेज फैशन वीक—2017 में इस बार क्या खास होने वाला है, आइए एक नजर डालते हैं इस बारे में …. Rajasthan Heritage Week

    Rajasthan Heritage Week

    विंटर वेडिंग कलेक्शन को रैम्प उतारेंगे 25 डिजाइनर्स

    राजस्थान हैरिटेज फैशन वीक के पिछले दो सीज़न काफी शानदार थे और सीज़न 3 के भी शानदार होने की पूरी उम्मीद है। इस फैशन वीक में देशभर से आए 25 से ज्यादा डिजाइनर हिस्सा लेंगे। 7 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक चलने वाले हैरिटेज फैशन वीक में विंटर वेडिंग कलेक्शन को दिल्ली, मुंबई और जयपुर के मॉडल्स रैम्प पर प्रस्तुत करेंगे।

    रोहित का बाल आॅफ वाइट थीम रहेगा आकर्षण

    हैरिटेज वीक में रोहित बाल आॅफ वाइट थीम के साथ फ्लोरल ट्रेंड को लेकर आएंगे जो खास आकर्षण रहेगा। गोवा के डिजानर वेंडेल रोड्रिक्स खादी को मल्टी कलर पैलेट के साथ डिस्प्ले करेंगे। राजस्थान के चटक रंगों का कलेक्शन भी यहां देखने को मिलेगा। राजस्थानी साड़ी का कलेक्शन की जिम्मेदारी ​पवित्रा मुड्डिया और डिजाइनर हेमंत त्रिवेदी के जिम्मे होगी। बीबी रेसल पट्ट साड़ी की रेंज को डिस्प्ले करेंगे। Rajasthan Heritage Week

    Rajasthan Heritage Week

    राजस्थान के 12 वीवर्स दिखाएंगे अपना कलेक्शन

    जयपुर के रोहित कामरा, राघवेन्द्र सिंह राठौड़, स्वाति ओबरॉय, राज नीरल व राजेश प्रताप जैसे डिजाइनर्स खादी को एक अलग अंदाज में पेश करते नजर आएंगे। खादी पर बने आर्ट एंड क्राफ्ट व ट्रेडिशनल डिजायन को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। पॉपुलर फैशन डिजाइनर नीता लूला इस बाद हैरिटेज फैशन वीक में नहीं दिखाई देंगे लेकिन उनका कलेक्शन सीजन—4 में अपनी रौनक बिखेरेगा। उम्मीद है कि लूला सीजन—4 में खादी में लहरिया का कॉन्सेप्ट सबसे सामने लाएंगी।

    Rajasthan Heritage Fashion Week

    खादी पर नजर आएंगे कई ग्लोबल एक्सपेरिमेंट Rajasthan Heritage Week

    हैरिटेज फैशन वीक सीजन—3 में इंडियन डिजाइनर्स के साथ इंटरनेशनल डिजाइनर्स भी खादी पर कई तरह के ग्लोबल एक्सपेरिमेंट के साथ दिखाई देंगे। Rajasthan Heritage Fashion Week

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here