बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, राजस्थान सरकार करेगी पशु चिकित्सकों एवं पशुधन सहायकों की 5000 भर्तियां

0
3374
vasundhara raje rajasthan government

राजस्थान में एक बार फिर से बेरोजगार युवक युवतियों के लिए खुशखबरी आई हैं। सोमवार को विधानसभा से नई नौकरियों की हुई घोषणाएं प्रदेश के युवा वर्ग को राहत देने में सफल हो सकती हैं। कृषि एवं पशुपालन मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में आने वाले वर्ष में 900 पशु चिकित्सकों एंव 4 हजार से ज्यादा पशुधन सहायकों की भर्ती की जाएगी।

किसानों को मिलेगा 50 फिसदी तक का अनुदान

मंत्री सैनी ने कहा कि किसानों को फसलोत्तर प्रबंधन एवं प्रसंस्करण तकनीकी के माध्यमं से मूल्य संवर्धन की ओर अग्रसर करने के लिए उनकी भूमि पर ही कृषि उत्पाद प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन इकाई स्थापित किए जाने पर अनुदान योजना लागू की जाएगी। इस योजना में बैंक के माध्यम से स्वीकृत परियोजना की राशि का 50 प्रतिशत अधिकतम 20 लाख रुपए प्रति इकाई अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन हेतु राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से 10 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया जाएगा।

Prabhu Lal Saini

किसानों की आमदनी दोगुना करने की कवायद

डॉ. सैनी ने विधानसभा में कहा कि किसानों की आमदनी को दोगुना करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने के लिए उत्पादकता और उत्पादन में वृद्धि करनी होगी। डॉ. सैनी सदन में मांग संख्या.37 कृषि एवं मांग संख्या.39 पशुपालन एवं चिकित्सा पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। बहस के बाद सदन ने कृषि की 27 अरब 48 करोड़, 13 लाख 83 हजार तथा पशुपालन एवं चिकित्सा की 8 अरब 66 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपए की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दीं।

ड्रमस्टिक खेती को दिया जाएगा बढ़ावा

मंत्री सैनी ने बताया कि सरसों को नकारात्मक सूची से बाहर किया गया है, ताकि इस क्षेत्र में प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि सरसों में एरयूक एसिड को कम करने के लिए सरसों अनुसंधान संस्थान और कृषि विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर प्रयास किया जाएगा।

प्रदेश के 35.52 लाख किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी

डॉ. सैनी ने बताया कि मौजूदा सरकार ने फसल बीमा योजनाओं के तहत कंपनियों को दिए गए प्रीमियम की तुलना में अधिक बीमा क्लेम देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश को गेहूं के उल्लेखनीय उत्पादन और उत्पादकता के लिए भारत सरकार द्वारा कृषि कर्मण अवार्ड प्रदान किया गया। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि इस वर्ष राजस्थान को दलहन उत्पादन में भी कृषि कर्मण पुरस्कार मिलने की संभावना है। कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने बताया कि प्रदेश के 35.52 लाख किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here