राजे सरकार का सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर तोहफा, जानिए.. कितना मिलेगा बोनस

    0
    744
    Diwali Bonus

    राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में आदर्श आचार संहिता लागू हुई। इससे पहले तक कई विभागों के कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत थे। जिसमें अधिकांश वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे। हालांकि इससे पहले राजस्थान सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया था। Diwali Bonus

    हाल ही मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कर्मचारियों की मांग पर कहा था कि सरकार अभी अतिरिक्त वित्त भार झेलने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में कर्मचारियों को काम पर लौटना चाहिए। जिसके बाद आचार संहिता लागू होते ही हड़ताल खत्म हो गई। लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए बड़ी राहतभरी और खुशी की ख़बर आई है। Diwali Bonus

    Read More: क्या है राजस्थान कुसुम योजना, कैसे करें आवेदन जानिए …

    वसुंधरा राजे सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों के मौसम में दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। राजे सरकार ने दशहरा से राज्य सेवा के कर्मचारियों को दिवाली का इनाम देने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से लेकर 4800 ग्रेड-पे तक वाले कार्मिकों को 6774 रुपए का बोनस मिलेगा। राज्य के वित्त विभाग ने सीएमओ को इस बारे में फाइल भेजी थी उसका हाल ही में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अनुमोदन कर दिया है। इसके बाद अब मंजूरी के लिए फाइल निर्वाचन विभाग को भेज दी गई है। Diwali Bonus

    2003 को आधार वर्ष मानते हुए कर्मचारियों को मिलेगा दिवाली का बोनस Diwali Bonus

    जानकारी के मुताबिक, राज्य निर्वाचन विभाग की अनुमति मिलते ही वित्त विभाग राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस का आधिकारिक आदेश जारी कर देगा। 2003 को आधार वर्ष मानते हुए सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बोनस मिलेगा। माना जा रहा है कि बोनस देने से राजकोष पर 406 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। Diwali Bonus

    गौरतलब है कि राजस्थान में दिसम्बर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसलिए निर्वाचन विभाग की मंजूरी के बिना राज्य सरकार कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं ले सकती है। इसलिए सरकार ने मंजूरी के लिए फाइल निर्वाचन विभाग को भेजी है। Diwali Bonus

    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस बड़े निर्णय से बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से लेकर​ द्वि​तीय श्रेणी शिक्षक लाभान्वित होंगे। राज्य सरकार के इस निर्णय से राज्य के करीब साढ़े ग्यारह लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा। बता दें, राजस्थान में 4800 ग्रेड-पे वाले कार्मिकों की संख्या करीब 6 लाख है। पंचायती राज जिला परिषद के कार्मिकों को भी बोनस दिया जाएगा। हालांकि, राजपत्रित अधिकारियों को दिवाली बोनस का लाभ नहीं मिलेगा। Diwali Bonus

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here